एमआईसी की बैठक में महापौर के लिए नई गाड़ी और दो नए जोन बनाने के लिए बनी सहमति
रायपुर , 19 फरवरी 2020 — रायपुर नगर निगम नए महापौर बनने के बाद एजाज ढेबर ने पहली बार एमआईसी की बैठक ली। एमआईसी की बैठक में 28 एजेंटों को लेकर चर्चा किया गया इसमें स्वास्थ्य, शिक्षा, g.i.s. सर्वे ,सफाई , मच्छर, पानी की टंकी सहित महापौर के लिए नई गाड़ी और दो नए जोन बनाने को लेकर एमआईसी के सदस्यों ने सहमति दे दी।
महापौर एजाज ढेबर ने बताया कि शहर में आने वाले समय में गर्मी को देखते हुए पानी की किल्लत ना हो इससे जनता को राहत मिले और मिशन अमृत योजना के तहत नगर निगम द्वारा कई पानी की टंकियां बनाई गई है जिसे जल्द ही शुरू कर दी जाएगी। वहीं जहां पानी की कमी है वहां टैंकर की भी व्यवस्था की जाएगी। वैसे भी राजधानी रायपुर को टर्न कर मुक्त शहर बनाने को लेकर भी सरकार निर्णय ले रही है। रायपुर के 70 वार्डों में जनसंख्या को देखते हुए दो नए जोन भी बनाने को लेकर एमआईसी के सदस्यों ने सहमति प्रदान कर दी है। महापौर एजाज देवर ने यह भी कहा कि मच्छरों को निजात दिलाने के लिए पेट्रोल और डीजल से पंप चला कर मारने की व्यवस्था की गई थी लेकिन अब पानी के जरिए भी एक नया योजना शुरू करने जा रही है इसमें नगर निगम को फायदा होगा इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि महापौर की गाड़ी 5 साल पूरी हो चुकी है अब नई गाड़ी की जरूरत है इसे लेकर भी एमआईसी के सदस्यों ने चर्चा की और नई गाड़ी खरीदने को लेकर भी प्रस्ताव बनी है ।