पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के बयान पर कृषि मंत्री चौबे ने किया पलटवार
रायपुर , 20 फरवरी 2020 — छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह के बयान पर कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने वार करते हुए कहा कि डॉक्टर साहब 15 साल से मुख्यमंत्री रहे उन्हें किस तरीके से योजना बनाते हैं वह अच्छे से जानते हैं। केशकाल कि जिस तरह से बात कर रहे कि किसानों को मारा गया है वहां पुलिस ने लॉयन ऑर्डर का पालन करते हुए किसानों को मात्र हटाने का काम किया है। मंत्री रविंद्र चौबे ने यह भी कहा कि छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह को अभी याद आ रहा है कि किसानों को धान खरीदी करने के लिए और समय चाहिए जबकि धान खरीदी करने के आज अंतिम तारीख है। भाजपा को विरोध करना भी नहीं आ रहा है अगर विरोध करना था तो शुरू दिन से करते क्योंकि अब दिखावे के लिए विरोध करने लगे हैं।
रायपुर कलेक्ट्रेट के रेट का सभागार में आज जिला खनिज की बैठक आयोजित की गई इसमें कृषि मंत्री रविंद्र चौबे, नगरी प्रशासन मंत्री शिव डहरिया, दक्षिण विधानसभा विधायक बृजमोहन अग्रवाल, विधायक कुलदीप जुनेजा समेत अन्य विधायक बैठक में शामिल थे इस दौरान बैठक में आंगनबाड़ी हॉस्पिटल पेयजल समेत अन्य समस्याओं को लेकर अफसरों से चर्चा की और सबसे बड़ी बात छत्तीसगढ़ में कुपोषण हो रही है इस पर लगाम लगाने के लिए भी सरकार लगातार चिंता कर रही है। मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि सरकार आंगनबाड़ी पेयजल समेत अन्य विषय को लेकर ध्यान दे रहे हैं। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि छत्तीसगढ़ में किसानों को 25 लाख मैट्रिक टन धान ₹25 सौ प्रति समर्थन मूल्य पर खरीदी की है जो छत्तीसगढ़ सरकार की लक्ष्य था ।