भूपेश सरकार ने किसानों के साथ षड्यंत्र किया — संदीप शर्मा

0
रायपुर , 22 फरवरी 2020 — भाजपा प्रवक्ता एवं किसान नेता संदीप शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार ने षड्यंत्रों की सारी हदें पार कर दीं। सभी किसानों का पूरा धान खरीदने और 25 सौ रुपए प्रति क्विंटल के भुगतान के वादे के बावजूद प्रदेश सरकार ने इस मुद्दे पर शुरू से ही बदनीयती दिखाई। किसानों का पूरा धान खरीदने से बचने के लिए सरकार ने धान खरीदी एक माह विलंब से शुरू की और फिर 25 सौ रुपए के बजाय 1815-1835 रुपए में धान खरीदने की घोषणा की। इसके बाद किसानों को नित-नए तुगलकी फरमानों और नियमों की जटिल प्रक्रिया में उलझाकर उन्हें अपना धान बेचने के लिए मोहताज बना देने का शर्मनाक कृत्य तक इस सरकार ने किया। प्रदेशभर के किसानों की खेती का लाखों एकड़ रकबा घटाकर सरकार ने किसानों की चिंता बढ़ाई और फिर किसानों के खेत-खलिहान व घरों में घुसकर धान की जब्ती करके प्रदेश सरकार ने किसानों के आत्मसम्मान के साथ खिलवाड़ करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। जब प्रदेश सरकार किसानों का पूरा धान खरीदने के लिए खरीदी की समय सीमा बढ़ाने के बजाय फिर झूठ बोलकर किसानों के जख्मों पर नमक छिड़क रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed