बस्तर मे नये विकास और शांति का प्रतीक बनेगा ’लिंगोदेव पथ’- मंत्री कवासी लखमा

0
लिंगोदेव पथ में बाईक रैली का हुआ आयोजन’
जनप्रतिनिधियो संग अधिकारियों और युवाओ ने एकजुटता के साथ निकाली ऐतिहासिक बाईक रैली 

रायपुर, 23 फरवरी 2020 —  कोण्डागांव जिले के बहुप्रतिक्षित (मर्दापाल से खालेमुरवेण्ड तक 150 किलोमीटर) नवनिर्मित सड़क के लोकार्पण उत्सव में आयोजित बाईक रैली का शुभारंभ प्रदेश के उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा ने हरी झण्डी दिखाकर किया। इस ऐतिहासिक क्षणों का साक्षी बनने के लिए बस्तर सांसद श्री दीपक बैज, कोण्डागांव विधायक श्री मोहन मरकाम, विधायक नारायणपुर श्री चन्दन कश्यप, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री देवचन्द मातलाम, बस्तर आईजी पी सुन्दरराजन, कलेक्टर श्री नीलकण्ठ टीेकाम, पुलिस अधीक्षक श्री सुजीत कुमार सहित सभी विभागो के जिला प्रमुख अधिकारी, कर्मचारी बड़ी संख्या मे ग्रामीण मौजूद थे।
इस मौके पर मंत्री श्री लखमा ने ग्रामीणों और रैली मे भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि लिंगोदेव पथ का लोकार्पण राज्य शासन के अथक प्रयासो का परिणाम है। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप नवनिर्मित यह मार्ग बस्तर मे विकास एवं शांति का एक नए युग का सूत्रपात करेगा। इस मार्ग के बनने से क्षेत्र मे विकास की असीम संभावनाएं बढ़ेगीं और दशको से अलग-थलग पड़े ग्रामो का उद्धार होगा। इसके लिए स्थानीय जनप्रतिनिधि ग्रामीण और जिला प्रशासन साधुवाद का पात्र है जिन्होंने सार्थक प्रयास कर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन किया। पिछड़े क्षेत्रो का सतत् विकास शासन का मूलमंत्र है और रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed