राजीव गांधी की 75 वीं जयंती पर, सेवादल का आज से पैदल मार्च
रायपुर , 25 फरवरी 2020 — भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी की 75 वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष में आज सेवा दल द्वारा भारत जोड़ो तिरंगा मार्च निकाली जा रही है। यह रैली 25 से 29 फरवरी तक होगा। कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी देसाई और सेवा दल के छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष अरुण ताम्रकार समेत सेवा दल के दिग्गज नेता शामिल है। यह रैली आज से राजीव गांधी चौक से प्रारंभ किया जा रहा है और 29 फरवरी 4 दिनों के लिए ग्राम दुगोली जिला धमतरी पैदल मार्च करते जाएंगे।
सेवादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी देसाई ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री मोदी जो कहते हैं वह करते नहीं जिससे लगता है कि वह देश का वह भला नहीं चाहते क्योंकि जो बोलते हैं वही करना चाहिए। उन्होंने आरएसएस पर वार करते हुए कहा कि आरएसएस वाले शाखा में न तो तिरंगा ध्वज फैलाते हैं और ना ही राष्ट्रगान गाते हैं इससे लगता है कि वह लोग राष्ट्र विरोधी काम करते हैं। जबकि सेवा दल के लोग राष्ट्रगान और तिरंगा ध्वज से अपना हर कार्यक्रम शुरू करते हैं। RSS हमेशा देश विरोधी काम करने का काम करते हैं।