राजकीय विश्वविद्यालय और शिक्षको की कमी को लेकर एबीवीपी ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
रायपुर, 25 फरवरी 2020 — छत्तीसगढ़ के विश्वविद्यालयों की दैनिक स्थिति को देखते हुए आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एबीवीपी ने मुख्यमंत्री के नाम पर पत्र लिखकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और कहा कि स्थिति में जल्द सुधार करे।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश सह मंत्री अमन यादव ने बताया कि छत्तीसगढ़ के राज्य विश्वविद्यालयों की स्थिति जर्जर हो चुकी है और इस पर राजनीति शुरू हो गई है लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री इस पर ध्यान नहीं दे रहे। वहीं शिक्षक अधिनियम के तहत 52 वे शिक्षा प्रणाली पारित होने के बाद भी इसे सरकार लागू नहीं कर रही है 50% से ज्यादा ऐसे राजकीय विश्वविद्यालय है जहां शिक्षकों की कमी है इस पर भी सरकार ध्यान नहीं दे रही है इस पूरे मामले को लेकर आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर मुख्यमंत्री को इस मामले पर याद दिलाया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि नागरिक संशोधन कानून और छात्रवृत्ति जैसे कई मामले को लेकर भी शिक्षा मंत्री से चर्चा करेंगे। प्रदेश के छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति नहीं मिलने की वजह से भी उन्हें काफी परेशानी हो रही है इस मामले को लेकर भी शिक्षा मंत्री से होगी चर्चा।