एसडीएम के खिलाफ पटवारियों ने खोला मोर्चा , अनिश्चित कालीन हड़ताल पर बैठे
राजनांदगांव , 26 फरवरी 2020 — एसडीएम के खिलाफ पटवारियों ने खोला मोर्चा,कामकाज बंद कर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर गए। एसडीएम को हटाने की कर रहे है मांग — जिले के विवादित अधिकारी तथा वर्तमान में राजनादगांव जिले के डोंगरगाव में पदस्थ बीरेंद्र सिंह के कार्यप्रणाली तथा दुर्व्यहार से नाराज पटवारियों ने मोर्चा खोलते हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए है,पटवारियों का कहना है की जब तक एसडीएम बीरेंद्र सिंह को नहीं हटाया जाएगा जब तक वे काम नहीं करेंगे,पटवारियों ने एसडीएम बीरेंद्र सिंह की शिकायत जिला कलेक्टर राजनांदगांव से की है,जानकारी अनुसार छुरिया में पदस्थ पटवारी मुरलीधर शर्मा पिछले एक सप्ताह से मेडिकल लीव पर थे, पटवारी मुरलीधर शर्मा द्वारा ड्यूटी ज्वाइन करने पर एसडीएम द्वारा उन्हें झूठा मेडिकल बनाने का आरोप लगाते हुए उसे सस्पेंड कर दिया,जिले पटवारी संघ को जानकारी होने पर मुरलीधर शर्मा निलंबन को निरस्त कराने संघ के पदाधिकारी एसडीएम बीरेंद्र सिंह के कार्यालय पहुंचे तो एसडीएम ने संघ के पदाधिकारियों की बात बिना सुने उनसे दुर्व्यवहार कर कार्यालय से निकल जाने को कहा,जिसके बाद जिला पटवारी संघ के समस्त सदस्य आक्रोशित हो गए तथा जिला कलेक्टर को एसडीएम बीरेंद्र सिंह को हटाने ज्ञापन सौपा,एक हप्ते बाद भी प्रशासन द्वारा एसडीएम पर किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं होने पर जिले के पटवारी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गए है,पटवारियों का कहना है की जब तक एसडीएम बीरेंद्र सिंह को नहीं हटाया जाएगा जब तक उनकी हड़ताल जारी रहेगी,वहीं एसडीएम बीरेंद्र सिंह का कहना है की उन्होंने कोई दुर्व्यवहार नहीं किया,है,जो आधार उन्होंने बनाया है उसकी जाँच कराना पड़ेगा,गौरतलब है की एसडीएम बीरेंद्र सिंह का विवादों से पुराना नाता रहा है,जनपद सीईओ रहते हुए भी उन पर दुर्व्यवहार का आरोप लगा था तथा डोंगरगढ़ थाने भी उनकी शिकायत हुई थी,नगरपंचायत चुनाव मतगणना के दिन उन्होंने डोंगरगाव के पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार किया था,जिसके बाद पत्रकारों ने मतगणना बहिष्कार कर दिया था।