लॉ में टॉपर छत्तीसगढ़ की बेटी रामेश्वरी की सुरक्षा के लिए गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने किया आश्वस्त
गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने बिलासपुर एसपी से की बात, घटना की ली जानकारी
रायपुर 01 मार्च 2020 — छत्तीसगढ़ की बेटी रामेश्वरी के सकुशल लौटने के लिए श्री गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने आश्वस्त किया है । श्री साहू ने घटना की जानकारी लेने के लिए बिलासपुर एसपी से फोन पर बात कर घटना की जानकारी ली । श्री साहू बिलासपुर एसपी को रामेश्वरी को जल्द से जल्द खोजने की और उचित कार्यवाई करने को आदेशित किया है।
गौरतलब हो कि गुरू घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी के जिस दीक्षांत में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आये हुए हैं, उसी दीक्षांत में इस टॉपर छात्रा को भी राष्ट्रपति के हाथों अवार्ड मिलना था। राष्ट्रपति के बिलासपुर पहुंचने के पहले शनिवार की शाम छात्रा अचानक से लापता हो गई।
मंत्री जी ने ट्वीट कर कहा –
“छत्तीसगढ़ पुलिस सदैव हमारी जनता की सुरक्षा के लिए तत्पर है । मैंने इस विषय की सूचना मिलते ही बिलासपुर SP से बात की और उन्हें यथाशीघ्र कार्रवाई करने और छत्तीसगढ़ की बेटी रामेंश्वरी को सकुशल घर वापसी लाने के लिए आवश्यक कदम उठाने के लिए आदेशित किया है।”