कयास : विधानसभा सत्र का 6वां दिन हंगामेदार होने के आसार
रायपुर, 2 मार्च 2020 — विधानसभा का आज 6वां दिन होगा। प्रश्नकाल में राजस्व विभाग से संबंधित अनेक मुद्दे उठेंगे। कयास लगाया जा रहा है कि आज विधानसभा सत्र में काफी गहमा गहमी हो सकता है।
शनिवार व रविवार छूट्टी के बाद आज सोमवार को सदन में प्रदेश का आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट पेश होगा। सांख्यिकी मंत्री अमरजीत भगत सदन में यह रिपोर्ट पेश करेगा। इस दौरान बीजेपी भी लगातार इनकम टैक्स छापे को लेकर केंद्र पर लगाए जा रहे आरोप का मुद्दा पर तंज कसने को तैयार होंगे। वहीं ध्यानाकर्षण सूचनाओं में कृष्णमूर्ति बांधी और रजनीश सिंह भी अरपा नदी में प्रदूषण का मामला उठाएंगे। कांग्रेस सदस्य संत कुमार नेताम सदन में कोंडागांव गांव में एक्सपायरी कीटनाशक दवाई का मुद्दा भी जोर शोर से उठाने की तैयारी कर चुके है। साथ ही बाल्को थाने में निर्दोष लोगों पर कार्यवाही और बस्तर में शुद्ध पेयजल जैसे मुद्दे भी आज सदन में चर्चा का विषय होगा।