भालू के हमले से बाल बाल बचे , भालू ने तीन युवक को किया घायल
रायगढ़ , 2 मार्च 2020 — रायगढ़ जिले से लगे गांव रायगढ़ वन मण्डल अंतर्गत आने वाले वन परिक्षेत्र परसदा गांव जिंदल फैक्टरी से लगे हुए गांव के करीब मवेशी चराने गए ग्रामीणों पर भालू ने हमला कर दिया है। घटना सुबह 9 बजे के आस पास की बताई जा रही है। ग्रामीण जंगल के करीब मवेशी चरा रहे तीन ग्रामीणों पर अचानक भालू ने हमला कर दिया। तीनो ग्रामीण बुरी तरह से जख्मी हो गए गए हैं। बताया जा रहा है कि अचानक जब भालू ने एक ग्रामीण पर हमला किया तो वहां मौजूद दूसरे ग्रामीणों ने बचाने की कोशिश की जिससे भालू ने उन ग्रामीणों पर भी हमला कर दिया बताया जा रहा है कि ग्रामीणों की शोर गुल पर जब कुछ लोगो ने देखा तब हल्ला मचाया इससे घबरा क
भालू भागा तब जाकर किसी तरह ग्रामीणों ने घायलो कि मदद को आगे आये तत्काल 112 की मदद ली गई वन विभाग को जानकारी दी गई घटना की जानकारी मिलते ही डिप्टी रेंजर राजेश्वर मिश्रा पूरे दलबल के साथ घटना स्थल बिना समय गंवाए पहुंच गए। घायलो को तत्काल अस्पताल भिजवाया गया। भालू जंगल से गांव के करीब आ गया था सम्भवतः भालू भोजन की तलाश में जंगल से बाहर आया होगा और सुबह जब ग्रामीण मवेशी को लेकर निकले तब भालू ने हमला कर दिया। एक ग्रामीण की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है। तथा पीड़ितों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है कैजुअल्टी में चल रही घायलों का इलाज परिजनों ने कहा कि मवेशी चराने के लिए जंगल में गया हुआ था व्यक्ति भालू ने अचानक हमला किया ।