विदेश से आए व्यक्ति में दिखे कोरोना वायरस के लक्षण, ब्लड सैंपल भेजा गया रायपुर एम्स हॉस्पिटल, 48 घंटो में आएगी रिपोर्ट
दंतेवाड़ा , 5 मार्च 2020 — एक ओर चीन में जहां कोरोना वाइरस ने हजारों लोगों को अपना शिकार बना लिया है वहीं दूसरी ओर छत्तीसगढ़ में भी कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
खबर मिल रही है कि दंतेवाड़ा जिले में कोरोना वायरस की आहट हो सकती है क्योंकि विदेश ( दुबई ) से आए व्यक्ति में कोरोना वायरस के लक्षण दिखे हैं। जानकारी के बाद से ही स्वास्थ्य विभाग सचेत हो गया है और व्यक्ति का ब्लड सैंपल एम्स हॉस्पिटल रायपुर भेजा गया है जिसकी रिपोर्ट अगले 48 घंटों में मिल जाएगी। अभी इस बात की जानकारी नहीं मिल सकी हैं कि व्यक्ति को कोरोना वायरस है या नहीं लेकिन स्वास्थ्य विभाग किसी भी प्रकार का कोई रिस्क नहीं लेना चाहता है। इस मामले की पुष्टि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एस पी एस शांडिल्य ने की है।
आपको बता दें कि राजधानी रायपुर के माना सिविल अस्पताल और रायपुर एम्स में आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं। बुधवार को स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कोरोना वायरस के परीक्षण के लिए बनाए गए आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया था ।