बलात्कार के मामले…..रायपुर पहले दूसरे नम्बर में रायगढ़ , 13 महीने में दर्ज हुए छत्तीसगढ़ में 2575 बलात्कार के मामले

0

रायपुर , 6 मार्च 2020 — छत्तीसगढ़ में पिछले 13 महीने में बलात्कार के 2575 मामले दर्ज किए गए हैं। इस दौरान रायपुर जिले में बलात्कार के मामलों की संख्या सबसे अधिक रही। विधानसभा में बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ सदस्य ब्रजमोहन अग्रवाल के सवाल के लिखित जवाब में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने बताया कि राज्य में एक जनवरी 2019 से 31 जनवरी 2020 तक राज्य में डकैती, लूट, हत्या, बलात्कार और अन्य अपराधों के 17,009 मामले दर्ज किए गए हैं।

साहू ने बताया कि इस दौरान राज्य में बलात्कार के 2,575 मामले दर्ज किए गए हैं। राज्य के रायपुर जिले में सबसे अधिक 301 मामले, रायगढ़ जिले में 196 मामले, बिलासपुर में 144 मामले, सरगुजा में 139 मामले, सूरजपुर में 132 मामले, जशपुर में 123 मामले, बलौदबाजार में 123 मामले, बस्तर में 115 मामले, कोरिया में 114 मामले, बलरामपुर में 112 मामले और कोरबा जिले में 102 मामले दर्ज किए गए हैं। गृहमंत्री ने बताया कि इन 13 महीने के दौरान राज्य में हत्या के 984, लूट के 475, चोरी के 12,913 और डकैती के 62 मामले दर्ज किए गए हैं।

1 साल में मारे गए 81 नक्सली 

छत्तीसगढ़ में पिछले एक साल में 81 नक्सली मारे गए हैं। विधानसभा में बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के लिखित सवाल के जवाब में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने बताया कि एक जनवरी 2019 से इस 15 फरवरी 2020 तक राज्य में 81 नक्सली मारे गए और 350 नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed