नोवेल कोरोना वायरस से संक्रमण की रोकथाम के लिए स्कूल आगामी आदेश तक रहेंगे बंद
अवकाश अवधि में 40 दिन का सूखा दाल एवं चावल बच्चों के पालकों को स्कूलों से प्रदाय किया जाएगा
रायपुर, 19 मार्च 2020 — नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण की रोकथाम के उद्देश्य से राज्य शासन ने सभी स्कूल 31 मार्च 2020 तक बंद कर दिए है। रायपुर में आज कोरोना वायरस के एक मरीज की सूचना मिली है। ऐसी स्थिति में स्कूल को बंद रखने के लिए 31 मार्च तक की तिथि निर्धारित की गई थी। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देश पर स्कूलों की अवकाश अवधि में परिवर्तन करते हुए सभी स्कूलों को आगामी आदेश पर्यन्त तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देश पर अवकाश अवधि में स्कूली बच्चों को मध्यान्ह भोजन दिए जाने का निर्णय लिया गया है। यह मध्यान्ह भोजन 40 दिन का सूखा दाल और चावल बच्चों के पालकों को स्कूल से प्रदाय किया जाएगा। प्राथमिक शाला के प्रत्येक बच्चे को 4 किलोग्राम चावल और 800 ग्राम दाल तथा उच्चतर माध्यमिक शाला के प्रत्येक बच्चे को 6 किलोग्राम चावल और 1200 ग्राम दाल प्रदाय किया जाएगा।