अस्थायी कैम्पो के माध्यम से जिला प्रशासन कर रहें हैं मजदूरों की मदद…
बलौदाबाजार , 28 मार्च 2020 — जिला कलेक्टर कार्तिकेया गोयल की निर्देश पर बाहर से फंसे मजदूरों के लिए ठेकेदारों के माध्यम से भोजन एवं रहने की व्यवस्था कराई जा रहीं हैं। इनके लिए कार्यस्थलों पर गाँव के नजदीक ही अस्थायी कैंपो में रुकने की व्यवस्था कराया गया हैं। जिला कलेक्टर श्री गोयल ने सभी निर्माण एजेंसी विभागों के जिला अधिकारियों को सख़्त निर्देश देते हुए कहा हैं की अगर किसी के मजदूर जिले में फंसे हुए है तो वह ठेकेदारों के माध्यम से उनके लिए भोजन सुनिश्चित कराने कहा गया हैं। उन्होंने सीईओ जिला पंचायत के माध्यम से जिला के सभी निर्माण एजेंसियों में लगने वाले मजदूरों के बारे में भी लगातार जानकारी लिया जा रहा हैं। निर्माण एजेंसी के प्रभारी,जिला पंचायत सीईओ आशुतोष पाण्डेय ने बताया कि जल संसाधन विभाग के 7 ठेकेदारों के 131श्रमिक 11 गाँवो के पास में अस्थायी कैम्प में रुके हुए है। इन्हें प्रर्याप्त मात्रा में खाद्यान्न एवं सहयोग राशि भी पहुँचाए जा रहा हैं। साथ ही उन्होंने बताया इनमें बहुत से विभागों में काम पूरी तरह बंद हैं। एवं उनके मजदूर भी नही होना बताया है। केवल कुछ विभागों में ही मजदूर फंसे हुए है। जिनकी चिंता लगातार जिला प्रशासन कर रही हैं।