अफवाहों पर ध्यान न दे : 14 अप्रैल से आगे नहीं बढ़ेगा लॉकडाउन , कैबिनेट सेक्रेटरी ने लॉकडाउन बढ़ाने की बात को बताया अफवाह…..
नई दिल्ली , 30 मार्च 2020 — सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाई जा रही है कि सरकार लॉकडाउन को 14 अप्रैल से भी आगे बढ़ाने वाली है। कई यूजर्स दावा कर रहे हैं कि लॉकडाउन 13 मई तक आगे बढ़ाया जा सकता है। हमारी पड़ताल में पता चला कि यह महजप अफवाह है। लॉकडाउन 14 अप्रैल से आगे बढ़ाने की अभी सरकार की कोई योजना नहीं है।
कैबिनेट सेक्रेटरी ने किया इंकार
कैबिनेट सेक्रेटरी राजीव गाबा ने स्पष्ट किया कि, लॉकडाउन को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा। उन्होंने सोशल मीडिया में फैलाए जा रहे दावों को आधारहीन बताया।
सरकार ने 21 दिनों का लॉकडाउन इसलिए लगाया है ताकि कोरोनावायरस को फैलने से रोका जा सके। 14 अप्रैल को 21 दिनों की अवधि पूरी हो रही है।