गृहमंत्री साहू ने की राउरकेला (ओडिशा) में फंसे छत्तीसगढ़ के श्रमिको के लिए खाने पीने की व्यस्वथा करवाई।
छत्तीसगढ़ के जिला दुर्ग के लगभग 20 श्रमिक फंसे हैं राउरकेला में
ओड़िसा , 30 मार्च 2020 — ओड़िसा के राउरकेला में एस पी एस इंजीनियरिंग वर्क्स में छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के लगभग 20 श्रमिक बंधु कार्यरत थे । जो कि कोरोना वायरस के चलते उत्पन्न हुए विषम परिस्थितों के चलते लॉकडाउन में फंस गए।
उन्होंने गृहमंत्री निवास में श्री जितेन्द्र साहू से फोन में बात कर मदद मांगी। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के संज्ञान में बात आते ही उन्होंने ओडिशा के गृह मंत्री श्री दिब्य शंकर मिश्र से फोन में बात कर उनके सामान्य आवश्यकतओं की चीजों (खाने-पीने, दवाइयों, मास्क इत्यादि) की व्यवस्था सुनिश्चित की। श्रमिक बन्धुओं को खाने पीने के व अन्य सुविधाएं वहां उपलब्ध कराया गया।
श्री मिश्र ने श्री साहू को आश्वस्त किया कि हमारे श्रमिक साथियों का ओडिशा में पूरा ध्यान रखा जाएगा तथा उन्हें किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होगी।