देश में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़ी, बढ़कर हुई 2300 के पार और 56 की गई जान |
नई दिल्ली, 3अप्रैल 2020 — पूरी दुनिया में कहर मचाने वाले खतरनाक कोरोना वायरस का प्रकोप भारत में लगातार बढ़ता जा रहा है। दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में तबलीगी जमात मामले से देश में कोरोना वायरस के मामलों में बड़ा इजाफा देखने को मिला है और शुक्रवार को यह आंकड़ा 2300 पार कर गया। वहीं, इस खतरनाक कोविड-19 महामारी से अब तक देशभर में जहां 56 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 156 लोग पूरी तरह से ठीक हो गए हैं या फिर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के शुक्रवार सुबह 9 बजे तक के अपडेटेड आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस के कुल 2301 मामलों में से 2088 केस एक्टिव हैं। महाराष्ट्र जहां 393 मामलों के साथ इस तालिका में टॉप पर है, वहीं केरल में पॉजिटिव केसों की संख्या 315 हो गई है।