बढ़ सकती है लॉकडाउन की मियाद ।

0

सर्वदलीय वीडियो कॉन्फ्रेंस में मिले संकेत

नई दिल्ली, 8 अप्रैल 2020 —  कोरोना संकट के मद्देनजर जारी देशव्यापी लॉक डाउन की मियाद आगे बढ़ाई जाय अथवा राज्यों के हालात के मुताबिक विकल्प अपनाए जाएं, इस पर फैसला 11 अप्रैल को मुख्यमंत्रियों से चर्चा के बाद लिया जायेगा। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सर्वदलीय चर्चा के दौरान यह संकेत मिले हैं कि 14 अप्रैल को खत्म हो रही लॉक डाउन की मियाद आगे बढ़ सकती है।
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सर्वदलीय बैठक की। बैठक में श्री मोदी ने देश में लॉकडाउन बढ़ाने के संकेत दिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि एकदम से लॉक डॉउन खत्म नहीं किया जा सकता। कोरोना से पहले और कोरोना के बाद की जिंदगी एक जैसी नहीं रहने वाली। श्री मोदी ने कहा कि वह 11 अप्रैल को मुख्यमंत्रियों से बात करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सर्वदलीय चर्चा के दौरान संकेत मिले कि लॉकडाउन की अवधि बढ़ सकती है। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव इस मामले में अपनी भावना से प्रधानमंत्री को अवगत करा चुके हैं। आठ राज्यों ने लॉकडाउन बढ़ाने का आग्रह किया है। किसी भी राज्य ने लॉक डाउन हटाने की मांग नहीं की है। माना जा रहा है कि श्री मोदी मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बैठक के बाद लॉकडाउन पर यथोचित फैसला लेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उनके पास जो जानकारी आई है, उसमें लॉकडाउन को एक साथ हटाना मुश्किल होगा। 14 अप्रैल को एक साथ लॉकडाउन समाप्त नहीं किया जाएगा। श्री मोदी ने कहा कि वह लॉकडाउन हटाने को लेकर मुख्यमंत्रियों से चर्चा करेंगे। श्री मोदी की वीडियो कॉन्फ्रेंस में राष्ट्रवादी कांग्रेस प्रमुख शरद पवार, कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद, तृणमूल नेता सुदीप बंदोपाध्याय, शिवसेना नेता संजय राउत, बीजू जनता दल नेता पिनाकी मिश्रा, जनता दल यू नेता राजीव रंजन, समाजवादी पार्टी नेता रामगोपाल यादव, बसपा नेता सतीश चन्द्र मिश्रा, शिरोमणि अकाली दल नेता सुखबीर सिंह बादल, वाईएसआर कांग्रेस के विजय साई रेड्डी और मिथुन रेड्डी सहित कई अन्य नेताओं ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed