स्वास्थ्य विभाग की ठोस पहल, हुक्काबार पर लगे लगाम…. सार्वजनिक जगहों में तम्बाकू उत्पाद बिक्री पर भी लगी रोक ।

0

 

लखनऊ , 13 अप्रैल 2020 — स्वास्थ्य विभाग की ठोस पहल, हुक्काबार पर लगाम लगाए! सार्वजनिक स्थानों पर तंबाकु उत्पाद को बेचने एवं उपयोग करने को लेकर डॉक्टर रुकुमकेश महानिदेशक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण ने एक आदेश जारी किया है। जिसकी प्रतिलिपि शासन के उच्च पदस्थ अधिकारियों से लेकर जिला में तैनात और प्रशासनिक कार्यो में लगे अधिकारियों को भेजी गई है। आपको ज्ञात ही होगा कि कोरोना महामारी के दृष्टिगत तंबाकु उत्पाद और पान मसाला की बिक्री उत्तर प्रदेश सरकार ने बन्द कर दिया है, साथ ही इस निर्देश की कड़ाई से पालन करने के लिए आदेश भी जारी किया है। तंबाकु उत्पादों की विविधता पर गौर करें तो कई प्रकार उत्पाद कानूनी एवं गैर कानूनी तौर पर बिक्री हेतु बाज़ारो में उपलब्ध होते है। इसीक्रम में युवाओ को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए हुक्काबार का प्रचलन तेज़ी से बढ़ रहा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन की ने तो COVID 19 को महामारी घोषित किया हुआ है जबकि धूम्रपान करने वाले और तंबाकु उत्पादों का प्रयोग करने वालो में इस बीमारी के होने की संभावना तीव्र है। उक्त विषय को देखते हुए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश ने कमर कस ली है। जबकि हुक्काबार के बढ़ते प्रचलन और धूम्रपान, तंबाकु सेवन (चबाना) से ज़्यादातर होने वाली महामारी कोरोना के साथ अन्य बीमारियों पर रोक लगाई जा सके। डॉक्टर मधु सक्सेना निदेशक स्वास्थ्य के अनुसार तंबाकु उत्पाद के साथ हुक्काबार युवाओ और अन्य लोग जो कि तंबाकु का प्रयोग नही करते है, उनके लिये भी खतरनाक है। हुक्का के प्रयोग करने वालो में निकोटिन के साथ सीसा और भी अन्य खतरनाक रसायन शरीर मे प्रवेश करते है और व्यक्ति को खोखला करते है। आकड़ो पर गौर करें तो कोरोना के खिलाफ जंग में प्रदेश सरकार ने तंबाकु उत्पादों की बिक्री और हुक्काबार पर प्रतिबंध लगाकर ठोस कदम उठाया है, जिसके फलस्वरूप बहुत हद तक इस महामारी की तीव्रता पर लगाम लगाई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed