अन्य चीजों के अलावा दूध एवं दुग्ध से बने पदार्थ भी अतिआवश्यक है।
रायपुर — इस आपात स्थिति में जितना मेडिकल और हॉस्पिटल जरूरी है, ठीक उसी प्रकार अतिआवश्यक “दूध एवं दुग्ध पदार्थ” भी है। चावल, दाल, मसाले, नमक और सब्जियां तो समाज सेवी संस्था एवं अन्य अनेकों संस्थाएं उपलब्ध करा देती है। आजकल ना ना प्रकार के विडियों और फोटोज आप सोशल मीडिया में देख ही रहे होगें पर “दूध, दुग्ध पदार्थ” एवं “मेडिसिन” कोई नही उपलब्ध करा सकता।
शासन, प्रशासन से निवेदन है कि मध्यम वर्ग तथा गरीब वर्ग के वित्तीय स्थिति को ध्यान में रखते हुए #दूध एवं #दूध से बने अन्य सामाग्री तथा #मेडिसीनों के दामों में नियन्त्रण करे। अभी अपने जेब गर्म न कर सेवा भाव एवं कम मुनाफा में “दूध एवं दुग्ध पदार्थ” का वितरण किया जाना चाहिए। जिससे सभी वर्ग भविष्य मे भी साहस और हिम्मत के साथ इसी प्रकार इस महाकुचक्र (कोरोना) से लड़ने के लिए शासन और प्रशासन के साथ अडिग होकर खड़ा रह सके।