डॉ राजाराम त्रिपाठी `फार्मर साइंटिस्ट राष्ट्रीय अवॉर्ड` से सम्मानित

0

रायपुर ,देश का पहला `महाराजा सूरजमल फार्मर साइंटिस्ट अवॉर्ड` छत्तीसगढ़ के अखिल भारतीय किसान महासंघ तथा सेंट्रल हर्बल एग्रो मार्केटिंग फेडरेशन आफ इंडिया के अध्यक्ष डॉ. राजाराम त्रिपाठी को प्रदान किया गया। यह कार्यक्रम गुलाबी नगरी के नाम से विश्व विख्यात राजस्थान की जयपुर में जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी, नाबार्ड, कृषि निदेशालय राजस्थान सरकार कृषि मंत्रालय भारत सरकार तथा ऑल इंडिया एग्रीकल्चर स्टूडेंट एसोसिएशन आईसा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया था, जो `स्मार्ट एग्रीकल्चर एवं फूड सिक्योरिटी` विषय पर आधारित था।
अपने संबोधन में डॉ त्रिपाठी कहा कि हमारे देश के जनजातीय समुदायों का हजारों साल से अर्जित विभिन्न विषयों का व्यावहारिक परंपरागत ज्ञान बेहद महत्वपूर्ण है तथा इन्हें संरक्षित किया जाना बेहद जरूरी है। उन्होंने कृषि की वर्तवान स्थिति पर अपने विचार रखे और कई सुझाव भी दिए। उन्होंने कहा कि देश की खेती तथा किसानों की स्थिति बेहद पूछनी है हमें भारत की खेती की दशा एवं दिशा दोनों को सुधारने की जरूरत है इसके लिए दूरगामी टिकाऊ योजनाएं बनानी होंगी तथा नवाचारी किसानों को प्रोत्साहन देना होगा एवं विश्व बाजार में भारतीय कृषि उत्पादों की उच्च गुणवत्ता के उत्पादों की पैठ बनानी होगी।
इस अवसर पर जनजाति चेतना कला संस्कृति तथा साहित्य एवं समाचार की दिल्ली से प्रकाशित होने वाली राष्ट्रीय मासिक पत्रिका `ककसाड़` का भव्य लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ संदीप बक्शी, वाइस चांसलर डॉ एच एन वर्मा, नाबार्ड के अधिकारी रंजीत तथा आइसा के राजस्थान के अध्यक्ष रवि जान्दू के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में 7 राज्यों के 500 कृषि छात्र नेताओं, कृषि छात्रों और विशेषज्ञों ने हिस्सा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed