पूरे देश में 130 जिले कोरोना हॉट स्पॉट, जहां बसती है 40 करोड़ की आबादी ।

0

 

नई दिल्ली —  केंद्र सरकार ने शुक्रवार को 130 जिलों को कोरोना वायरस (कोविड -19) के हॉट स्पॉट के रूप में सूचीबद्ध किया है, पहले से निर्धारित रेड जोन की तुलना में ये कम हैं। के रूप में – वे क्षेत्र जो बड़े पैमाने पर दर्शक के बाहर रहते हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 15 अप्रैल को कोविड -19 हॉटस्पॉट के रूप में वर्गीकृत 170 में से 92 जिलों को हटा दिया और सूची में 52 नए जिलों को शामिल किया। ऐसे में अब पूरे देश के 733 में से 130 ही रेड जोन में रह गए हैं।

कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी का प्रकोप निरंतर बढ़ता जा रहा है और इससे विश्वभर में अब तक 2,38,096 लोगों की मौत हो चुकी है तथा 33,38,788 लोग संक्रमित हुए हैं। भारत में भी कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश के 32 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में इस संक्रमण से अब तक 37336 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 1218 लोगों की मौत हुई है। देश में अब तक 9951 लोग इसके संक्रमण से पूरी तरह ठीक भी हो चुके हैं।

अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी किए गये आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में कोरोना वायरस से दुनिया में सर्वाधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा यहां सबसे अधिक मौतें भी हुई हैं। विश्व की महाशक्ति माने-जाने वाले अमेरिका में इस जानलेवा विषाणु से अब तक 11.०3 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा 648०4 लोगों की मौत हो चुकी है।

इस वैश्विक महामारी के केंद्र चीन में अब तक 82874 लोग संक्रमित हुए हैं और 4633 लोगों की मृत्यु हुई है। इस वायरस को लेकर तैयार की गयी एक रिपोर्ट के मुताबिक चीन में हुई मौत के 80 प्रतिशत मामले 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के थे। इस बीच, कोरोना वायरस से संक्रमण और मौत के मामले में यूरोपीय देश फ्रांस और जर्मनी में भी हालात काफी खराब हैं। फ्रांस में अब तक 167299 लोग संक्रमित हुए हैं और 24594 लोगों की मौत हो चुकी है। जर्मनी में कोरोना वायरस से 16०758 लोग संक्रमित हुए हैं और 6481 लोगों की मौत हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed