आज से शुरु हो जाएगी ट्रेनों की बुकिंग.. 12 मई से होगा ट्रेनों का संचालन, लेकिन इन 15 शहरों का टिकट करा सकते हैं बुक..
नई दिल्ली — देश जबसे आजाद हुआ है, उसके बाद से कभी भी भारतीय ट्रेनों का संचालन ठप नहीं हुआ, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के चलते भारतीय ट्रेनों के संचालन को देश के इतिहास में पहली बार ठप कर दिया गया था। तमाम यात्री ट्रेनों के संचालन को बंद हुए तकरीबन दो महीने होने को आ रहे हैं। हालांकि प्रवासी मजदूरों को उनके प्रदेश वापस भेजने के लिए विशेष ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है, लेकिन सामान्य तौर पर यात्री ट्रेनों का संचालन पूरी तरह से बंद है। लेकिन अब भारतीय रेलवे ट्रेनों के संचालन की फिर से योजना बना रही है।
भारतीय रेलवे ने देशव्यापी लॉकडाउन के चलते अपने घर से दूर विभिन्न राज्यों में फंसे लोगों के लिए बड़ी राहत की खबर सुनाई है। कोरोना संकट के बीच रविवार को रेलवे ने बड़ी घोषणा करते हुए बताया कि 12 माई, 2020 से देश के 15 महत्वपूर्ण शहरों के लिए ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जाएगा। हालांकि रेलवे ने इस दिशा में कई शर्त और नियम भी रखें है, जिनका पालन कर के ही यात्री इन स्पेशल ट्रेनों में यात्रा कर सकते हैं। बता दें कि इंडियन रेलवे प्रवासी मजदूरों को उनके गृह राज्य पहुंचाने के लिए पहले से ही स्पेशल ट्रेने चला रही है लेकिन अब धीरे-धीरे 12 मई के बाद से कुछ शहरों में सामान्य यात्री ट्रेनों का परिचालन भी शुरू किया जाएगा।
12 मई से 30 स्पेशल यात्री ट्रेनें दौड़ेंगी
भारतीय रेलवे ने इस दिशा में एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी है। रेलवे ने बताया कि शुरुआती दौर में चुने हुए शहरों के लिए नई दिल्ली जंक्शन से स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। भारतीय रेलवे की योजना है कि धीरे-धीरे 12 मई से 30 स्पेशल यात्री ट्रेन संचालन को फिर से शुरू किया जाए। गौरतलब है कि कोरोना वायरस के चलते 25 मार्च से देशव्यापी लॉकडाउन के उसके बाद से ही रेलवे ने ट्रेनों के परिचालन पर रोक लगा दी थी।
इन शहरों का करा सकते हैं टिकट
इंडियान रेलवे के प्रेस रिलीज में उन शहरों के नाम भी बताए गए हैं जहां से स्पेशल यात्री ट्रेनों को संचालन किया शुरू किया जाएगा। रेलवे के मुताबिक नई दिल्ली स्टेशन से डिब्रूगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, मडगाँव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मू तवी को जोड़ने वाली इन ट्रेनों को विशेष ट्रेनों के रूप में चलाया जाएगा।
शाम 4 बजे से शुरू होगी टिकट की बुकिंग
इन ट्रेनों में आरक्षण के लिए बुकिंग 11 मई को शाम 4 बजे से शुरू होगी, टिकट की बुकिंग केवल IRCTC की वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। कोरोना संकट को देखते हुए रेलवे स्टेशनों पर टिकट बुकिंग काउंटर बंद रहेंगे और कोई काउंटर टिकट (प्लेटफॉर्म टिकट सहित) जारी नहीं किया जाएगा। केवल वैध कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को रेलवे स्टेशनों में प्रवेश करने की अनुमति होगी।
यात्रियों को करना होगा इन नियमों का पालन
रेल यात्रा करने से पहले यात्रियों को लॉकडाउन के नियमों का पालन करना होगा और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखना होगा। साथ ही यात्रियों को अपना चेहरा ढंकना अनिवार्य होगा और प्रस्थान के समय स्क्रीनिंग से गुजरना होगा। ट्रेन में सिर्फ यात्रियों को चढ़ने की अनुमति होगी, उनको छोड़ने वाले स्टेशन से बाहर ही रहेंगे। ट्रेन कार्यक्रम सहित अन्य विवरण अलग-अलग समय पर जारी किए जाएंगे।