मोदी के महा राहत पैकेज का आज पिटारा खोलेंगी निर्मला ।
नई दिल्ली — भारत की अर्थ व्यवस्था की गाड़ी को पटरी पर लाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अब तक का सबसे बड़ा 20 लाख करोड़ का आर्थिक पैकेज घोषित कर दिया है। वैश्विक महामारी कोरोना संकट के दौर में भारत में दुनिया का पांचवां बड़ा राहत पैकेज घोषित किया गया है। प्रधानमंत्री मोदी के महा राहत पैकेज का पिटारा आज देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण खोलेंगी। पीएम मोदी ने कल देश को सम्बोधित करते हुए कहा था कि बुधवार से वित्त मंत्री पैकेज के बारे में सिलसिलेवार जानकारी देंगी। आज शाम 4 बजे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित करेंगी। तय माना जा रहा है कि इस दौरान वे देश को राहत पैकेज की बिंदुवार जानकारी देंगी। पीएम मोदी द्वारा बड़े आर्थिक पैकेज का ऐलान करने के बाद शेयर बाजार में उछाल आया है। देश के हर वर्ग ने राहत की सांस ली है और मोदी की नीतियों पर सवाल खड़े कर रहे विपक्ष को भी जवाब मिल गया है। मोदी ने आत्म निर्भर भारत का मंत्र देते हुए स्वदेशी पर जोर दिया है। स्पष्ट है कि इस महा राहत पैकेज में भारतीय आत्म निर्भरता के पांचों स्तंभों इकोनॉमी, इंफ्रास्ट्रक्चर, सिस्टम, डेमोग्राफी और डिमांड को मजबूत बनाने के पर्याप्त उपाय शामिल होंगे।