भारत मे कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 लाख पार… तेजी से बढ़ रही है देश मे संक्रमितों की संख्या ।
नई दिल्ली — देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ ही है, यह संख्या दोगुनी रफ्तार से आगे बढ़ रही है। पिछले 12 दिनों में कोरोना वायरस के मामले दोगुने हो गए हैं। इसके बाद भारत अब 1 लाख कोरोना वायरस संक्रमित देशों में शामिल हो गया है। पूरे दुनिया में अब तक 11 देशों में 1 लाख से अधिक लोग कोरोना महामारी की चपेट में आ चुके हैं।
भारत में कल एक दिन में कोरोना वायरस के 4629 मामले सामने आए हैं। इसके बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या 100328 हो चुकी है। सबसे ज्यादा 2005 मामले महाराष्ट्र में सामने आए हैं।
वहीं तमिलनाडु में 536, गुजरात में 366, राजस्थान में 305, दिल्ली में 299, मध्यप्रदेश में 259, पश्चिमी बंगाल में 148, उत्तर प्रदेश में 141, जम्मू कश्मीर में 106 और बिहार में 103 संक्रमित मिले हैं।
आपको बता दें कि देश में संक्रमित 100328 मरीजों में से 57933 ही सक्रिय हैं जिनका अस्पतालों में इलाज चल रहा हैं। वहीं 39233 मरीज कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं और 3156 लोगों की इससे मौत हो चुकी है।