RBI का ऐलान…. लोन की 3 महीने और ईएमआई नहीं देने की छूट ।
रेपो रेट 4.4 प्रतिशत से घटकर 4.0 फीसदी करने का ऐलान
नई दिल्ली — भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास प्रेस कॉन्फ्रेंस करके रेपो रेट 4.4 प्रतिशत से घटकर 4.0 फीसदी करने का ऐलान किया है। इससे ब्याज दरों में कमी आ सकती है। उन्होंने कहा कि कि लॉकडाउन के चलते मांग और उत्पादन दोनों में कमी आई है। साथ ही कोरोना के कारण अर्थव्यवस्था को हुआ है। उन्होंने कहा कि हालांकि देश में खाद्यान्न उत्पादन बढ़ा है, लेकिन दालों की कीमतों में बढ़ोत्तरी चिंता विषय है। आरबीआई गर्वनर ने साफ कहा कि जीडीपी ग्रोथ नेगेटिव रहेगी। साथ ही उन्होंने कि आयात और निर्यात में कमी आई है, लेकिन महंगाई दर के काबू में रहने का अनुमान लाया जा रहा है।
इसके अलावा उन्होंने लोन के मोटेरियम की सीमा को 3 महीने और बढ़ाने का ऐलान किया है। जिसके चलते उपभोक्ता 3 महीने और EMI को आगे बढ़ा सकेंगे।