स्पीक अप इंडिया अभियान : जरूरतमंदों के लिए कांग्रेस ने केंद्र सरकार से मांगे दस हजार ।
रायपुर — कांग्रेस ने केंद्र सरकार से जरूरतमंदों को तत्काल दस हजार तथा कमजोर वर्ग को न्याय योजना लागू कर 6 माह तक 7500 रुपए देने की मांग करते हुए आज स्पीक अप इंडिया अभियान चलाया। इस अभियान के तहत कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विभिन्न संचार माध्यमों के जरिए लाइव भागीदारी की। छत्तीसगढ़ कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी के संयोजन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस अभियान में बढ़ चढ़कर सहभागिता की। कार्यकर्ता राजीव भवन में संचार विभाग से लाइव जुड़े। संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा कि केंद्र सरकार आपदा के समय कमजोर और जरूरतमंद परिवारों के खाते में तत्काल दस हजार रुपए अंतरित करे।
कांग्रेस ने आज पूर्वान्ह 11 बजे से बड़ा सोशल मीडिया कैम्पेन चलाया। इसके तहत कार्यकर्ता अपने फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम के जरिए संचार विभाग से लाइव जुड़े।
संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा कि हम केंद्र सरकार से माँग करते हैं कि वह सभी आर्थिक रूप से कमज़ोर व जरूरतमंदों के खातों में तुरंत ही दस हज़ार रुपये डाले जिससे वे आर्थिक रूप से संभल सकें। साथ ही केंद्र सरकार पूरे देश में न्याय योजना लागू करे, जिसके तहत आर्थिक रूप से कमज़ोर हर व्यक्ति के खाते में अगले 6 महीनों तक 7500 रुपए डाले जावें। कांग्रेस द्वारा यह मांग भी की गई कि देश भर में प्रवासी मज़दूरो को सकुशल उचित स्थान तक निशुल्क एवं सुरक्षित पहुँचाया जाए तथा मनरेगा मज़दूरों की 200 दिनों का भुगतान सुनिश्चित किया जाए।
इस अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार की किसानों के लिए न्याय योजना द्वारा दिए गए 5700 करोड़ के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।