प्रदेश में आज 12 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले ।

0

 

रायपुर , 28 मई 2020 — छत्तीसगढ़ में अब एक्टिव कोरोना पॉजीटिव मामलों की संख्या 300 के करीब पहुंच गई है। राज्य में आज दर्जन भर नए कोरोना पॉजीटिव केस मिलने के बाद एक्टिव मरीजों की संख्या 298 पर पहुंच गई है। जिस तरह हर रोज तेजी से मामलों का ग्राफ बढ़ रहा है, उससे संख्या और बढ़ने की आशंका बढ़ गई है।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आज 12 नए कोरोना पॉजीटिव मरीजों की पहचान की गई। जिला मुंगेली से 9, बिलासपुर से 2 व कांकेर से 1 मरीज़ की पहचान हुई है। राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 298 हो गई है।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में लॉक डाउन 03 तक कोरोना पॉजीटिव के मामले एकदम नियंत्रित रहे। चौथे चरण में प्रवासियों की वापसी के दौर में कोरोना पॉजीटिव के मामले तेज रफ्तार से बढ़ रहे हैं। यह संख्या और बढ़ने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता। क्योंकि प्रवासियों के आने का सिलसिला अभी चल रहा है। लोग आ रहे हैं। तेजी से जांच की जा रही है और मामले सामने आ रहे हैं। बाहर से आने वाले लोगों को क्वारेंटाइन किया जा रहा है। सरकार इन सेंटरों की व्यवस्था में निरंतर सुधार कर पर्याप्त साधन उपलब्ध कराने के साथ ही जांच में लगातार तेजी ला रही है। मरीजों के बेहतर उपचार के इंतजाम किए गए हैं। मरीज़ तेजी से स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज भी हो रहे हैं। हालात को देखते हुए एहतियात बरतने के साथ ही मरीजों के उपचार पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed