ऋण माफी पर दुष्प्रचार करने वाले भाजपाई ननकी राम से सीख लें – कांग्रेस
जो भाजपा ने 15 सालों में नहीं किया भूपेश बघेल ने एक माह में कर दिया
रायपुर, भाजपा के वरिष्ठ नेता ननकी कंवर द्वारा की गयी स्वीकारोक्ति की कांग्रेस सरकार ने उनके भी 80 हजार का ऋण माफ किया है पर कांग्रेस ने कहा है कि ननकी राम कंवर ने कर्जमाफी पर दुष्प्रचार करने वाले भाजपा नेताओं को आईना दिखाया है। प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा है कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार अपने वायदे के अनुसार राज्य के किसानों का अल्पकालिक कृषि ऋण माफ कर दिया है। सरकार के इस निर्णय से छत्तीसगढ़ के लाखों किसानों का न सिर्फ सीधा फायदा हुआ है, पिछले कुछ सालों से कर्ज के बोझ के कारण परेशानी झेल रहे किसानों को बड़ी राहत मिली है। ऋण माफी के साथ धान की खरीदी 2500 रू. प्रतिक्विंटल करने के कारण राज्य में खेती करना अब फायदे का सौदा हो गया है। देश में पहली बार किसी राज्य में धान की खरीदी 2500 रू. प्रतिक्विंटल में की जा रही है। इसके साथ ही 5 डिसमिल से कम जमीनों की खरीदी बिक्री पर जो भाजपा सरकार ने रोक लगा रखा था, उसे भी कांग्रेस सरकार ने हटा कर किसानों और ग्रामीण क्षेत्र की जनता को बड़ी राहत दी है। लोग अब अपनी आवश्यकतानुसार अपनी जमीनों की खरीदी बिक्री कर सकेंगे। ऋण माफी, धान की कीमत बढ़ने और छोटे जमीनों की खरीदी बिक्री शुरू होने से राज्य की अर्थव्यवस्था पर सकारात्मक प्रभाव पड़ने वाला है इसके कारण प्रदेश की ग्रामीण अर्थव्यवस्था और ऊंचाई पर जायेगी।
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा है कि ऋण माफी और धान की खरीदी पर राजनैतिक बयानबाजी करने वाले भाजपा नेताओं को अपने ही दल के वरिष्ठ नेता ननकी राम कंवर से सीख लेकर कांग्रेस सरकार और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के फैसलों की मुक्तकंठ से प्रशंसा करनी चाहिये जो उनकी सरकार ने पंद्रह सालों में नहीं किया, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उसे एक महिने में करके दिखा दिया।