कृषि मंत्री चौबे का बड़ा बयान : नही होगी सरकारी कर्मचारियों के वेतन में कटौती.. मंत्री ने किया सिरे से खारिज ।
रायपुर, 29 मई 2020 — सरकारी कर्मचारियों के 25 सेे 30% वेतन वृद्धि में कटौती की खबर को कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने सिरे से खारिज कर दिया है उन्होंने बताया की जो खबरें मीडिया में प्रसारित हो रही है वह बिलकुल तथ्य हीन है।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार राज्य सरकारों को जो हिस्सा उनका बनता है केंद्र की तरफ से जो टेक्स का 1600 करोड़ का है वह राज्य को दे दे। उन्होंने कहा कि GST का 1500 करोड़ का हिस्सा भी अब तक नही आया।
उन्होंने यह भी कि रोजगार गारंटी , रॉयल्टी की राशी भी नही मिली है, अगर केंद्र सरकार राज्य की राशि को जारी करे तो प्रदेश की वित्तीय स्थिति ठीक हो जाएगी। वर्तमान में प्रदेश की वित्तीय स्थिति ठीक है।
उन्होंने मीडिया को बताया कि हमने सिर्फ अनावश्यक खर्चो में कटौती का निर्णय लिया है अभी वेतन कटौती जैसी कोई बात नही है।