राजस्थान की राजनीति में मचा घमासान : कांग्रेस को अभी भी है उम्मीद ।
राजस्थान — जयपुर–राजस्थान में चल रहे सियासी घमासान के बीच गहलोत और पायलट गुट के बीच बयानबाजी भी हो रही है। कांग्रेस विधायक दल की मीटिंग शुरू होने से पहले राजस्थान के कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे का बयान आया। उन्होंने कहा कि सचिन पायलट को दूसरा मौका दे रहे हैं। उन्हें आज की मीटिंग में बुलाया है, उम्मीद है कि उनके साथ सभी विधायक आएंगे और सरकार के साथ एकजुटता दिखाएंगे।
अभी फ्लोर टेस्ट की मांग नहीं कर रहे: सतीश पूनिया
राजस्थान के भाजपा अध्यक्ष पूनिया ने कहा है कि कांग्रेस अपने नेताओं के एकजुट होने का दावा कर रही है, लेकिन अंदरुनी विवाद साफ नजर आ रहा है। इसी वजह से सचिन पायलट को अपमानित होकर पार्टी छोड़नी पड़ी। हम अभी फ्लोर टेस्ट की मांग नहीं कर रहे।
उमा भारती ने कहा- राजस्थान के संकट की वजह गांधी परिवार
भाजपा नेता ने कहा है कि राहुल गांधी और उनका परिवार युवा नेताओं को नीचा दिखाते हैं और उनसे जलते हैं। राजस्थान में जो हो रहा है, उसके लिए भी राहुल और उनके परिवार वाले जिम्मेदार हैं। उन्हें सिर्फ ऐसे लोग चाहिए जो हंसते हुए उनका साथ देते रहें और सरकार चलती रहे।