जयाप्रदा आज दाखिल करेंगी नामांकन, रामलीला मैदान में कार्यकर्ताओं को करेंगी संबोधित
उत्तरप्रदेश — भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी जयाप्रदा लोकसभा चुनाव के लिए आज नामांकन दाखिल करेंगी। नामांकन से पूर्व भाजपा कार्यकर्ता सिविल लाइंस स्थित रामलीला मैदान में एकत्र होंगे।
यहां पर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया जाएगा, इसके बाद जयाप्रदा कार्यकर्ताओं के साथ नामांकन दाखिल करने जाएंगी। नामांकन के दौरान केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी भी मौजूद रहेंगे। वहीं दूसरी ओर भाजपा कार्यकर्ताओं की ज्वालानगर में बैठक हुई।
जिसमें राष्ट्रीय परिषद सदस्य सुभाष भटनागर ने अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं से भाजपा प्रत्याशी जयाप्रदा के नामांकन में शामिल होने की अपील की। इस दौरान पंकज लोधी, लक्ष्मी सैनी, अमित सागर, पवन सागर, शंकर लाल, संजय चंद्रा, संजय पाठक आदि मौजूद रहे।
वहीं, समाजवादी पार्टी एवं बहुजन समाज पार्टी के संयुक्त उम्मीदवार मोहम्मद आजम खां ने मंगलवार को नामांकन दाखिल किया। यहां से सिर्फ आजम खां और उनके प्रस्तावकों को ही अंदर जाने दिया, जहां नामांकन की प्रक्रिया को पूरा किया गया।