कांग्रेस ने 20 उम्मीदवारों के नेता घोषित किए
नई दिल्ली — कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए 8 राज्यों के 20 उम्मीदवारों की नई सूची जारी की है। इसमें गुजरात की गांधीनगर सीट से अमित शाह के खिलाफ सीजे चावड़ा को टिकट दिया गया है। चावड़ा उत्तर गांधीनगर सीट से मौजूदा विधायक हैं। वहीं जामनगर सीट से हार्दिक पटेल की जगह मुरुभाई कंडोरिया को उम्मीदवार बनाया गया है।
कांग्रेस की इस सूची में चंडीगढ़ सीट से पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन बंसल को उम्मीदवार बनाया गया है। इस सीट से नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर पार्टी से टिकट मांग रहीं थी। बंसल 2014 में बीजेपी की चंडीगढ़ से मौजूदा सांसद किरण खेर से चुनाव हार गए थे।इससे पहले कांग्रेस ने बीते शुक्रवार को भी लोकसभा की 12 सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित किए थे। जिनमें सबसे प्रमुख नाम पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार का है जिन्हें बिहार के सासाराम से टिकट दिया गया है।
कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए मंगलवार को अपना घोषणापत्र जारी किया है जिसमें गरीबों को न्यूनतम आय योजना (न्याय) के तहत सालाना 72 हजार रुपये देने और किसानों की स्थिति सुधारने के लिए अलग बजट के प्रावधान का वादा किया गया है। पार्टी ने सभी के लिए गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा की उपलब्धता, सरकारी सेवाओं की 22 लाख रिक्तियों को भरने, ग्रामीण स्तर पर हर साल लाखों युवाओं को रोजगार देने, राफेल एवं भ्रष्टाचार के अन्य मामलों की जांच कराने, राष्ट्रीय एवं आंतरिक सुरक्षा पर जोर देने तथा अनुसूचित जाति, जनजाति, ओबीसी, अल्पसंख्यकों एवं महिलाओं के विकास के लिए कदम उठाने जैसे कई प्रमुख वादे किए हैं।