आ गया हिंदुस्तान का वायु वीर राफेल.. राफेल की हुंकार , दुश्मनों में हाहाकार ।
सैन्य इतिहास में नए युग की शुरुआत..
आसमान का सीना चीर कर आ गए राफेल…
लंबे वक्त से जिस लड़ाकू विमान का इंतजार था, वो राफेल विमान आज भारत पहुंच गया है। बता दें कि भारत और फ्रांस के बीच हुए सौदे के तहत राफेल लड़ाकू विमान की पहली खेप आज भारत के अंबाला में पहुँच गई है. पहली खेप में कुल पांच लड़ाकू विमान हैं।
The Touchdown of Rafale at Ambala. pic.twitter.com/e3OFQa1bZY
— Rajnath Singh (मोदी का परिवार) (@rajnathsingh) July 29, 2020
जेट राफेल में राडार पर एक टन का कैमरा लगा है। यही सुविधा इसे तमाम लड़ाकू विमानों से पूरी तरह से अलग करती है। एक टन के कैमरे से इसका निशाना अचूक होगा। कैमरा इतना सेंस्टिव है कि जमीन पर छोटी से छोटी चीज को भी इससे देखा जा सकेगा। सामान्य तरीके से कहें तो इससे मछली की आंख मतलब पिन प्वाइंट पर आसानी से निशाना लगाया जा सकेगा।
आपको बता दें कि राफेल विमान को वायुसेना की गोल्डन ऐरो 17 स्क्वाड्रन में शामिल किया जाएगा. इसने कारगिल युद्ध में अहम भूमिका निभाई थी और भारत की सबसे पुरानी स्क्वाड्रन में से एक है. चीन के साथ जारी तनाव के बीच भारत को आज ताकतवर लड़ाकू विमान मिल रहे हैं, जिनकी तैनाती उत्तर भारत के बेस पर ही की जा रही है ताकि मुश्किल वक्त के दौरान दुश्मन को मज़ा चखाया जा सके।