बड़े नक्सली हमले में 4 जवान शहीद…. शहीद जवानों में 1 ASI और 3 कांस्टेबल शामिल , रूटीन ऑपरेशन में गए थे जवान

0

 

कांकेर —  लोकसभा चुनाव के ठीक पहले एक बड़ा नक्सली हमला हुआ है। हमले में  BSF के चार जवान  शहीद हो गये हैं। घटना की पुष्टि DIG सुंदरराज पी ने की है। शहीद जवानों में 1 ASI और तीन जवान शामिल हैं। ये हमला कांकेर के पखांजूर से 35 किलोमीटर दूर मोहल्ला जंगल की है। जहां रूटिन आपरेशंस पर निकले बीएसएफ के जवानों पर नक्सलियों ने हमला बोल दिया।
फिलहाल इलाके में बैकअप पार्टी ने मोर्चा संभाल रखा है और लगातार सर्चिंग चल रही है। जवानों पर नक्सलियों ने घात लगाकर हमला किया, जिसके बाद दोनों तरफ से गोलीबारी हुई। अचानक हुए हमले में चार बीएसएफ के जवान शहीद हो गये, वहीं कुछ जवान के घायल होने की भी खबर है।
दरअसल कांकेर लोकसभा में दूसरे चरण में मतदान किया जाना है। पिछले दिनों सुरक्षा को लेकर अफसरों ने रिव्यू भी किया था। इसी बीच इस हमले ने एक बार फिर सुरक्षा बलों के कान खड़े कर दिये हैं। इधर इलाके में पुलिस पार्टी सर्चिं आपरेशंस चला रही है। इस हमले के बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की थी, लेकिन जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली मौके से फरार हो गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed