उपासने ने कहा : मंदिर निर्माण में अड़ंगे डालने वाले कांग्रेस के लोग अब जागृत हिंदु-शक्ति देख कूद-कूद कर राम-राम जप रहे!

0

कांग्रेस की सरकार ने अयोध्या में भव्य मस्ज़िद बनाने का मुसलमानों से वादा किया था.

कांग्रेस अब कालनेमि का अवतार बन सामने आई है, अब श्रीराम को काल्पनिक बताने वाली कांग्रेस अब बेनकाब हो गयी है.

 

 

रायपुर —  भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सच्चिदानंद उपासने ने श्रीराम मंदिर निर्माण पर कांग्रेस के एक नए कालनेमि अवतार पर कटाक्ष किया है. श्री उपासने ने कहा कि हर तरह से परास्त दानव दल के कालनेमि से जिस तरह राम-राम जपने का माया रचा गया, अंतिम हथियार के रूप में हर तरह से पस्त-परास्त कांग्रेस अब वही स्वांग भर भर रही है. श्री उपासने ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा देकर श्रीराम के अस्तित्व को काल्पनिक बताने वाले दल के लोग अगर अब राम-राम रटने का पाखण्ड रच रहे, तो ऐसे तत्वों पर दया ही की जा सकती है.
श्री उपासने ने कहा कि कांग्रेस ने विवादास्पद ढांचा विध्वंस के बाद चुनी हुईं सभी भाजपा प्रदेश सरकारों को बर्खास्त कर लोकतंत्र की हत्या करने के बाद बाक़ायदा यह वादा किया था कि कांग्रेस सरकार उस ज़गह पर एर भव्य मस्ज़िद बनवाएगी. यह तो न्याय और प्रखर हिंदुत्व को इस बात का श्रेय है कि आज भारत सदियों बाद श्रीराम के जन्मभूमि पर भव्य और दिव्य मंदिर बनने का स्वप्न साकार होते देख रहा है. श्री उपासने ने कहा कि रामभक्तों के रक्त से सरयू को लाल कर देने वाली सपा जैसी दल का बार-बार समर्थन करने वाली कांग्रेस आज भारतीयता के प्रखर उभार के बाद अगर आज श्रीराम का नाम ले रही है तो उसकी विवशता समझी जा सकती है.
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्री उपासने ने संसदीय सचिव विकास उपाध्याय के राजीव गांधी संबंधी बयान के सन्दर्भ में कहा कि ऐसे असभ्य बयान का क्या जवाब दिया जाय. उन्होंने कहा कि सच तो यह है कि राजीव जी के हत्यारों से बार-बार जेल में मुलाक़ात कर उनके परिवार ने ही मामले को और संदेहास्पद बना दिया है. भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्री उपासने ने कहा कि कांग्रेस के लोगों ने तो शुरू से मंदिर निर्माण के काम में रोड़े ही अटकाने का काम किया. अब जिन लोगों ने प्रभु राम को काल्पनिक बताया, रामसेतु के अस्तित्व को ही नकारा, रामलला को वर्षों तक टेंट में रहने मजबूर किया, रामसेतु को तोड़ने का कुत्सित प्रयास किया, जो कहते थे कि विवाद छोड़ो और प्रभु की जन्मभूमि पर अस्पताल या स्कूल बना दो, अदालत में प्रभु राम के खिलाफ खड़े थे, जिन्हें कभी जय श्रीराम के नारों से डर लगता था, वही लोग अब देश में जागृत होते हिंदुओं को देखकर कैसे बढ़-चढ़कर राम-राम जप रहे हैं! श्री उपासने ने कहा कि जिन लोगों ने वर्षों चले राम जन्मभूमि आंदोलन को कुचलने का प्रयास किया, असंख्य बलिदानों के प्रति जिनके मुख से कभी एक शब्द नहीं निकला, जिन्होंने रामभक्तों पर गोली चलाने का समर्थन किया, वही सब लोग अब चिल्ला-चिल्ला कर जय सियाराम जय सियाराम जय सियाराम कर रहे हैं!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed