स्वास्थ्य सर्वोच्च प्राथमिकता : नवीन जिन्दल ने जेएसपीएल के 25 कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित ।

0

जाने-माने उद्योगपति नवीन जिन्दल के नेतृत्व वाली कंपनी जिन्दल स्टील एंड पावर लिमिटेड (जेएसपीएल) ने अपने उन 25 कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया है जिनकी समर्पित सेवाओं से कोविड19 की चपेट में आए संस्थान के कर्मचारी शीघ्र स्वस्थ होकर पुनः अपना दायित्व संभालने लगे हैं। सम्मानित होने वाले कर्मचारियों में डॉक्टर, व्यवस्थापक, कर्मचारी, ड्राइवर, रसोइया, सुरक्षा गार्ड आदि शामिल हैं। इन कोरोना योद्धाओं को जेएसपीएल के चेयरमैन श्री नवीन जिन्दल ने सम्मानित किया।

इन कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करने के बाद श्री जिन्दल ने कहा, “हम बेशक एक कठिन दौर से गुजर रहे हैं लेकिन हमारा विश्वास कर्मचारियों का मनोबल सदैव ऊंचा बनाए रखने में है इसलिए जेएसपीएल उनके उत्तम स्वास्थ्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है।”

उन्होंने कोरोना योद्धाओं की सराहना करते हुए कहा, “संकट के समय आप लोगों ने साहसपूर्वक निस्वार्थ भाव से अपने सहकर्मियों की जिस तरह सेवा की, वह आपकी निष्ठा और समर्पण की बड़ी मिसाल है। आप कंपनी के अंदर और बाहर दूसरों के लिए प्रेरणा के स्रोत हैं।”

इस अवसर पर जेएसपीएल, रायपुर की ओर से जारी प्रेस नोट में कहा गया है कि कंपनी अपने कर्मचारियों को परिवार का सदस्य मानती है इसलिए उसने कर्मचारी-प्रथम के सिद्धांतों के अनुरूप विश्व स्वास्थ्य संगठन और सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुरूप कोविड19 से बचाव के हरसंभव उपाय किये और कार्यस्थल को पूर्ण सुरक्षित रखने का प्रयास किया है।

कोविड19 संक्रामक रोग है और तमाम सावधानियां बरतने के बावजूद कुछ कर्मचारी जब संक्रमित हो गए तो उन्हें सभी जरूरी सुविधाएं दी गईं और हमारे कोरोना योद्धाओं ने अपनी सेवाओं देकर उन्हें जल्द से जल्द स्वस्थ होने में मदद की। कंपनी ने प्रेस नोट में राष्ट्र निर्माण के प्रति कटिबद्धता व्यक्त करते हुए कहा कि कोविड19 महामारी के बीच वह अपने कर्मचारियों और उनके परिवार की सुरक्षा और भलाई सुनिश्चित करने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों के साथ खड़ी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed