लेबनान की राजधानी बेरूत में भीषण विस्फोट… कई लोगों की मौत.. देखें वीडियो ।
बेरूत — लेबनान की राजधानी बेरूत में मंगलवार को भीषण विस्फोट हुआ. इस धमाके में 78 लोगों की मौत हो गई. वहीं इस घटना में लगभग चार हजार लोग घायल हुए हैं.दोपहर के वक्त हुए विस्फोट से राजधानी के कई हिस्से हिल गए और शहर से घना काला धुआं उठने लगा. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि धमाका इतना तेज था कि घरों की खिड़कियां और फॉल्स सीलिंग तक टूट गईं.वीडियो फुटेज में जर्जर कारों और विस्फोट से क्षतिग्रस्त इमारतों को दिखाया गया है. विस्फोट बेरूत के पत्तन के आसपास हुआ और इससे भारी मात्रा में नुकसान हुआ है. बेरूत में विस्फोट के फौरन बाद भारतीय दूतावास ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया. रिपोर्ट्स के मुताबिक शहर की कई इमारतों को नुकसान पहुंचा है. लेबनान के राष्ट्रपति ने बेरूत में दो हफ्ते के लिए एमरजेंसी लागू कर दिया है. राष्ट्रपति ने कैबिनेट की आपात बैठक भी बुलाई है |
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक स्वास्थ्य मंत्री ने 78 लोगों की मौत और करीब चार हजार लोगों के घायल होने की जानकारी दी है. समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक लेबनान के प्रधानमंत्री हसन दिआब ने कहा है कि बंदरगाह में 2750 टन अमोनियम नाइट्रेट का विस्फोट हुआ |