कोविड जांच को लेकर स्टाफ का प्रशिक्षण ।

0

 

बिरगॉव/रायपुर 6 अगस्त 2020 — प्रसव और प्रसव पूर्व जांच करवाने के लिएआने वाली महिलाओं में कोरोना संक्रमणकी जांच और टेस्ट करनेके लिए बिरगॉव के सामुदयिक स्वास्थ्य केंद्र और उरला के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के स्टाफ को प्रशिक्षणदिया गया।
बिरगांव में डॉ.अंजना कुमार लाल और उरला में डॉ.अंजली राय द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।
रायपुर में प्रसव के लियें आई गर्भवती और एएनसी जांच कराने वाली महिलाओंकारैपिड एंटीजन टेस्ट किया जा रहा है ।
शहरी कार्यक्रम प्रबंधक श्रीमती ज्योत्सना ग्वाल ने बताया कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिये विभाग ने गर्भवती महिलाओं की कोरोना वायरस की जांच और रैपिड एंटीजन टेस्ट शुरू किया है। उन्होंने कहा अगर कोई गर्भवती महिला प्रसव के लिए रात में आती है तो प्रशिक्षण न होने के कारण स्टाफ को उसका टेस्ट करने में दिक्कत होती थी।
इस दिक्कत को दूर करने के लिये उरला और बिरगॉव के स्टाफ को रैपिड एंटीजन टेस्ट करने के लिए प्रशिक्षण दिया कोरोना वायरस की गाइडलाईन का पालन करने पर भी प्रशिक्षण दिया गया, श्रीमती ग्वाल ने बताया ।
एंटीजन टेस्ट किट से ऑन द स्पॉट जांच कराई जा सकती है और 20 से 30 मिनट के भीतर रिजल्ट आ जाता है।
डॉ अंजना कुमार लाल और डॉ.अंजली राय ने बताया बिरगांव की 7 स्टाफ नर्स और उरला की एक नर्स और 4 सहयोगी स्टाफ को प्रशिक्षण दिया गया । प्रशिक्षण के दौरान उन्हें सैंपल लेने के दौरानसावधानियों का ध्यान रखना,गाइडलाइन का पालन करना और पालन न करने की परिस्थिति में संक्रमण के खतरे के बारे में बताया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed