बिलासा की छात्राओं के लिए शुरू हुआ `मेंटल हेल्थ इन कोविड-19 पेनडेमिक’ ऑनलाइन कोर्स.. जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के द्वारा चलेगा12 सप्ताह का कोर्स ।

0

 

बिलासपुर.अगस्त 08 – बिलासा गर्ल्स डिग्री स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्रों के लिए `मेंटल हेल्थ इन कोविड-19 पेनडेमिक’ ऑनलाइन कोर्स की शुरुआत आज से की गयी।बारह सप्ताह का यह कोर्स जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत स्पर्श क्लीनिक के माध्यम से चलाया जाएगा।
इस अवसर पर राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के उप संचालक डॉ महेंद्र सिंह; राज्य कार्यक्रम समन्वयक, डॉ सुमि जैन; राज्य मानसिक स्वास्थ्य चिकित्सालय सेंदरी, के अधीक्षक डॉ.बीआर नंदा; बिलासा गर्ल्स डिग्री कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ.श्याम निराला, और प्रो. डॉ.प्रतिभा बाजपाई, मनोरोग चिकित्सक डॉ मल्लिकार्जुन राव सागि, और साइकाइट्रिक सोशल वर्कर प्रशांत रंजन पांडे मौजूद रहे ।
ऑनलाइन शुरू हुऐ कोर्स की जानकरी देते हुए डॉ. बीआर नंदा ने कहा यह कोर्स राज्य में अपनी तरह का पहला कोर्स है जिससे विद्यार्थी कोविड-19 का कारण होने वाले मानसिक विकृति की पहचान कर सकेगें। मानसिक समस्या से जूझ रहे लोगों की पहचान होने पर उनकी काउंसलिंग और उपचार भी जल्द शुरू हो सकेगा। कोविड-19 के संक्रमण काल में मानसिक समस्या बढ़ रही है । यह कोर्स छात्राओं को मनोरोग की पहचान कराकर वॉलिंटियर के रूप में काम करने का अवसर भी प्रदान करेगा । साथ ही मानसिक स्वास्थ्य की समस्या से जूझ रहे लोगों को समाधान भी देने की कोशिश करेगा ।
ऑनलाइन कोर्स की शुरुआत के अवसर पर संबोधित करते हुए राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के उप संचालक डॉ महेंद्र सिंह ने कहा यह कोर्स 10 सत्रों में आयोजित होगा जो 12 सप्ताह तक चलेगा।स्वास्थ्य विभाग मानसिक स्वास्थ्य को लेकर गंभीर है।
राज्य कार्यक्रम समन्वयक, डॉ सुमि जैन, ने कहा बेंगलुरु स्थित नेशनल इंस्टिट्यूट फार मेंटल हेल्थ एंड न्यूरो साइंसेज (निम्हांलस) के सहयोग से इस तरह के कोर्स आयोजित किए जाते है । यह राज्य में प्रथम अवसर है जब राज्य मानसिक स्वास्थ्य चिकित्सालय,सेंदरी ने विशेष पहल करते हुए इस तरह के ऑनलाइन कोर्स की शुरुआत की है । कोविड-19 के संक्रमण के दौर में मानसिक स्वास्थ्य भी एक बहुत बड़ी समस्या बनकर सामने आ रही है जिसके लिए इस तरह के कोर्स आयोजित कर लोगों को मानसिक स्वास्थ्य के बारे में परिचित कराया जा सकता है ।
बिलासा गर्ल्स डिग्री कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ.श्याम निराला ने इस अवसरपर कहा कोविड-19 में इस तरह का कोर्स अपने आप में एक विशेष पहल है जिसके माध्यम से विशेषज्ञ अपना अनुभव विद्यार्थियों के साथ साझा करेंगे जो विद्यार्थियों के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी मील का पत्थर साबित होगा ।
बिलासा गर्ल्स डिग्री कॉलेज की डॉ प्रतिभा बाजपेई के अनुसार यह कोर्स कर रहे विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन कोर्स के माध्यम से विशेषज्ञ अपने जीवन के अनुभव और सुझावों को बताएंगे जो विद्यार्थियों के लिए आने वाले समय में काफी लाभकारी होगें ।
इनके द्वारा दिया जाएगा प्रशिक्षण
`मेंटल हेल्थ इन कोविड-19 पेनडेमिक’ का प्रशिक्षण मनोरोग विशेषज्ञ डॉ. मल्लिकार्जुन राव सगि और सायकेट्री सोशल वर्कर प्रशांत रंजन पाण्डेय के द्वारा दिया जाएगा। यह पूरा कोर्स ऑनलाइन जूम स्लाईडों एवं गूगल क्लास रूम के माध्यम से किया जा रहा है। प्रशिक्षण के शुरू मे और अंत में टेस्ट होगा। एकअसाइनमेंट भी होगा जिसमें 80 प्रतिशत मार्क्स लाना अनिवार्य होगा। इसके साथ ही कोर्स के दौरान 60 प्रतिशत उपस्थिति भी अनिवार्य की है।
क्या होगा प्रशिक्षण का पाठ्यक्रम एवं शेड्यूल
कोर्स में प्रतिभागियों को बेसिक स्किल इन सायकोएनालसिस, सायकोलॉजिकल फर्ट एड, स्ट्रेस मैनेजमेंट, स्क्रीनिंग ऑफ एनेक्स्टी एंड डिप्रेशन और सुसाइड प्रेवेंशन के बारे में बताया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed