नक्सली – पुलिस मुठभेड़ में हथियार के साथ एक नक्सली ढेर.. नक्सली शव को कांकेर ले जाया गया .. घटना जिला कोण्डागांव अंतर्गत केशकाल के हेनहेड के जंगल का ।

0

 

 

कोंडागांव , 11 अगस्त 2020 – 10 अगस्त की शाम 5-6 बजे केशकाल , जिला कोण्डगांव के पुलिस थाना केशकाल अंतर्गत होनहेड के नजदीक घने जंगल में हत्यार बंद अज्ञात नक्सलियों द्वारा पहॅुचना तथा डेरा ढालने के गोपनीय सूचना पर कोण्डागंाव जिला डी.आर.जी. एवं एसटीएफ पार्टी एवं कांकेर जिले के डी.आर.जी. एवं एसटीएफ पार्टी द्वारा संयुक्त सर्चिंग करते हुये जंगल की ओर दिनांक 10 अगस्त 2020 को रवाना किया गया। जिस पर जंगल में पहॅुच कर संुयक्त पुलिस पार्टी द्वारा अलग-अलग टीम के माध्यम से जंगल में संर्चिग करके निकलते समय अचानक पुलिस पार्टी पर नक्सलियांे द्वारा फायरिंग करने पर दोनो पार्टी के आमने सामने मुठभेड हुआ मुठभेड में थ्री नोट थ्री रायफल के साथ हत्यारबंद नक्सली मारा गया है, मारा गया नक्सली का शव को घटना के दूसरे दिन सुबह पुलिस पार्टी कांकेर द्वारा पुलिस अधीक्षक जिला कांकेर के पास वाहनों में ले जाने का जानकारी मिलने पर पत्रकारों ने गाडी का पीछा करते हुये केशकाल घाटी तक पहॅुचे शव ले जाते हुये पीछे से वाहनों का काफिले का फोटो एवं विडिया लिया गया है, मारा गया नक्सली के बारे में सही जानकारी पुलिस अधीक्षक जिला कांकेर से मिलने की उम्मीद है। मुठभेड व 1 नक्सली मारा जाने के उपरांत जंगल का आड लेकर बाकी नक्सली भागने में सफल हुयेे साथ ही घटना स्थल में मारा गया नक्सली का शव हत्यार के साथ तथा खाद्यान सामग्री पुलिस को मिला है।
पुलिस नक्सली मुठभेड में 1 नक्सली मारा गया है, जो छ.ग. पुलिस को बडी कामयाबी मिला है-सिद्धार्थ तिवारी पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव
घटना के संबंध में जानकारी लेने पर श्री सिद्धार्थ तिवारी पुलिस अधीक्षक जिला कोण्डागांव ने बताया कि जिले के केशकाल थाना अंतर्गत पुलिस पार्टी एवं नक्सलियों के बीच में हुई मुठभेड में दिनांक 10 अगस्त 2020 की शाम को 1 हत्यार बंद नक्सली मारा गया है, जिसकी सफलता छ.ग. पुलिस को मिलने के साथ मारा गया नक्सली के संबंध में सम्पूर्ण जानकारी नक्सली शव का पीएम कांकेर में होने के बाद सही जानकारी देने की बात कही। लेकिन दिनांक 10 अगस्त 2020 शाम 6 बजे से पुलिस नक्सली मुठभेड में 1 नक्सली मारे जाने का ब्रेकिंग न्यूज समाचार मीडिया में शुरू हुआ था, जिसके तहत जानकारी लेने के लिए कोण्डगांव जिले अंतर्गत जिला सहित फरसगांव केशकाल के पत्रकारों ने केशकाल थाना में केशकाल एसडीओपी श्री अमित पटेल से भेट कर चर्चा लेते रहे लेकिन पत्रकारों को यह जानकारी दिया गया कि नक्सली का शव पहॅुचने के बाद एसपी कार्यालय कोण्डागांव से घटना के संबंध में संपूर्ण जानकारी जारी होने की जानकारी दी। इसी के चलते केशकाल थाना में पहॅुचे सभी पत्रकार बंधु घटना के संबंध में अधूरा जानकारी के चलते निराश लौटना पडा जो चर्चा का विषय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed