भगवान राम के अस्तित्व पर सवाल खड़ा करने वाली कांग्रेस अब अपने अस्तित्व की चिंता करे — घोरमोड़े

0

 

किसान पुत्र बेरोजगार युवाओं को ठगने वाले अब भगवान राम के नाम पर राजनीति कर बच नहीं सकते

शिक्षक भर्ती से लेकर सब इंस्पेक्टर भर्ती और पुलिस भर्ती तक सब ठप्प क्यों पड़ा हैं?- घोरमोड़े

 

 

रायपुर —  भाजयुमो नेता उमेश घोरमोड़े ने कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा हैं कि भगवान राम के अस्तित्व पर हलफ़नामा दे कर सवाल खड़ा करने वाले भव्य राम मंदिर के शिलान्यास के बाद अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं। अच्छा हिन्दू राम मंदिर का निर्माण नहीं चाहता कहने वाले और सालों साल राम मंदिर निर्माण में बाधा उत्पन्न करने वाले राम का नाम ले कर अपनी राजनीति चमकाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्हें शायद इस बात का अंदाजा नहीं कि वे अब पिट चुके मोहरे हैं। भाजयुमो नेता उमेश घोरमोड़े ने कहा कि बेनकाब हो गए राम को काल्पनिक बताने वाले और बार बार तारीख पूछ राजनीति करने वाले। भगवान प्रभु श्रीराम हमारे आराध्य है। देश ने तारीख भी देख ली, दीपोत्सव भी माना लिया शिलान्यास भी हो गया, जल्द भव्य मंदिर भी देश देखेगा। उन्होंने कहा कांग्रेस को मंदिर की नहीं अब अपने अस्तित्व की चिंता करने की आवश्यकता है।

भाजयुमो नेता उमेश घोरमोड़े ने कहा कि गोधन न्याय योजना किस प्रकार विश्व की सबसे बड़ी घोटाला योजना की ओर अग्रसर हो रही है यह किसी से छुपा नहीं है। छत्तीसगढ़ में बीते 18 महीनों में प्रदेश की सरकार की एक भी योजना धरातल पर नजर नहीं आती। रोका छेका के नाम पर विज्ञापनों में वाहवाही लूटने वाली सरकार को बताना चाहिए कि किस प्रकार 50 से अधिक गायों की मौत दम घुटने के कारण हो गयी। प्रदेश सरकार की विफल योजनाओं से न सिर्फ प्रदेश की जनता का दम घुटने लगा है अपितु योजना के नाम पर गोवंश का दम निकल रहा है। उन्होंने कहा कि गंगा जल की कसम ले कर सत्ता में काबिज कांग्रेस सरकार की योजनाएं दम तोड़ चुकी है जनता का विश्वास खो चुकी प्रदेश सरकार और कांग्रेस के नेता कभी भगवान राम के नाम पर तो कभी भाजपा नेताओं पर मनगढ़ंत आरोप मढ़ कर अपनी और प्रदेश सरकार की खोई लोकप्रियता को पाना चाहते हैं यह दुर्भाग्यजनक है ।

भाजयुमो नेता उमेश घोरमोड़े ने कहा कि कोविड 19 के विषय में सवाल करने से पहले कांग्रेस को आईना देखना चाहिए कि किस प्रकार से छत्तीसगढ़ कोविड की लड़ाई में प्रदेश सरकार की लापरवाहीयों लचर व्यवस्था और मौत के नित नए कीर्तिमान गढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि कोरेंटाइन सेंटर में सर्वाधिक आत्महत्या,कोरेंटाइन सेंटर में सर्पदंश से मौत,कोरेंटाइन सेंटर में स्वास्थ सुविधा के आभाव में मौत,कोरेंटाइन सेंटर में सर्वाधिक मौत, और अब प्रदेश में 17 मिनट में नेगेटिव को कोविड पॉजिटिव बताने का भी कीर्तिमान छत्तीसगढ़ का ही है। उन्होंने पूछा कहां है 13 योद्धा अब क्यों नजर नहीं आते। प्रवासी मजदूरों की दुहाई देने वालों को यह बताना चाहिए कि क्यों सर्पदंश,आत्महत्या, और इलाज़ के आभाव जैसी बदहाल हालात में प्रवासी मजदूरों को छोड़ दिया था? प्रदेश सरकार को यह भी बताना चाहिए कि प्रदेश में कितने मजदूर भाईयों के खातों में एक नया रुपया डाला गया या नहीं? प्रदेशभर में कोरोना के विस्तार और लगातार बढ़ते मरीजों की संख्या के लिए क्या प्रदेश सरकार ज़िम्मेदार नहीं है?

भाजयुमो नेता उमेश घोरमोड़े ने कहा कि किस मुह से बेरोजगारों की बात कर रहे है कांग्रेस के नेता उन्हें पहले बताना चाहिए की प्रदेश में शिक्षक भर्ती से लेकर सब इंस्पेक्टर भर्ती और पुलिस भर्ती सब ठप्प क्यों पड़ा हैं? सारी प्रकिया पूर्ण कर चुके शक्षक भर्ती को क्यों लटकाया जा रहा है? रोज़गार देने का वादा कर सत्ता में आने वाली कांग्रेस सत्ता में आते ही रोजगार छिनने वाली और बेरोजगारी भत्ता के नाम पर ठगने के साथ साथ अब मेहनत से रोजगार प्राप्त करने वालों के वेतन में भी कटौती करने वाली बन गयी है । भाजयुमो नेता उमेश घोरमोड़े ने कहा कि एक तरफ तो राजीव गांधी न्याय योजना के नाम में किश्तों में किसान भाइयों को ठगने का काम किया जा रहा है और वहीं जब किसान पुत्र युवा रोजगार मांगने जाता है तो उसे कभी शिक्षक भर्ती, कभी एस आई भर्ती तो कभी पुलिस भर्ती को ठप कर रोजगार हासिल करने से रोका जाता है। उन्होंने कहा कि किसानों के साथ साथ किसान पुत्र बेरोजगार युवाओं को ठगने वाली सरकार कब तक भगवान राम और गोवंश के नाम पर राजनीति कर प्रदेश के किसानों, युवाओं, महिलाओं को छलने का प्रयास करेगी जनता के सामने कांग्रेस का चेहरा बेनकाब हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed