छत्तीसगढ़ में टोटल लॉकडाउन.. बिना कारण न निकलें घर से बाहर ।
रायपुर — कोरोना संक्रमण छत्तीसगढ़ में उच्च स्तर पर पहुंचा हुवा है। लगातार यहां मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। अब गावों से कोरोना संक्रमित मरीज पाए जा रहे हैं। रोजाना प्रदेश में नया रिकॉर्ड बन रहा है। प्रदेश सरकार कोरोना के खिलाफ जंग में पूरी तरह से जुटी हुई है।
छत्तीसगढ़ में हर रविवार की भांति इस रविवार को भी लॉकडाउन का ऐलान किया गया है। निश्चित समय में दूध-सब्जी और दवाई दुकान खुली रहेंगी। प्रशासन ने इसके लिए दिशा निर्देश जारी किये है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे बहुत जरुरी होने पर ही घर से निकलें और मास्क लगाकर निकलें साथ ही बार-बार हाथ सैनेटाइज करते रहें।
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में कल फिर देर रात कोरोना के 136 नए मरीज पाए जाने के बाद कल कुल मरीजों की संख्या 704 पहुंच गई है। अब प्रदेश में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 7630 है तो वही कल एक ही दिन में 10 लोगों की मौत हुई है।
इससे ठीक पहले जारी बुलेटिन के अनुसार आज प्रदेश में कल शाम तक 568 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई । जिसमे जिला रायपुर से 165, दुर्ग से 64, रायगढ़ से 55, बिलासपुर से 39, बीजापुर से 34, राजनांदगांव व सरगुजा से 31-31, गरियाबंद से 30, जांजगीर-चांपा से 21, नारायणपुर से 13, सुकमा से 11, सूरजपुर से 09, बालोद, कोरबा व कांकेर से 08-08, जशपुर व दंतेवाड़ा से 07-07, धमतरी से 06, मुंगेली से 05, कबीरधाम व बलौदाबाजार से 04-04, महासमुंद से 03, बेमेतरा से 02, बस्तर, कोण्डागांव व अन्य राज्य से 01-01 मरीज शामिल थे।