स्वास्थ मंत्री टी एस सिंह देव ने कहा- लैब कर्मियों को तीन शिफ्ट में करना होगा काम ।
छत्तीसगढ़ कोरोना के बढ़ते मामले, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कोविड जांच पर कहा, लेब कर्मियों को करना होगा 3 शिफ्ट में काम…
रायपुर — कोरोना के बढ़ते मामलो के बीच छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने प्रदेश में कोरोना टेस्टिंग क्षमता को बढ़ाने के विषय पर ज़ोर दिया है। टीएस ने कहा कि प्रदेश में वर्तमान स्थिति में 12 हजार टेस्टिंग के लक्ष्य पर 8 हजार टेस्टिंग ही पूरी हो पाई हैं।
टेस्ट में उपयोग होने वाले सामान की उपलब्धता न होने पर उन्होने कहा कि कि देश में एकमात्र कंपनी है जो इनका निर्माण और सप्लाई करती है।आर टी पी सी आर समेत अन्य पद्धति से हो रहे टेस्टिंग के लिए 1 हजार टेस्ट प्रतिदिन का टारगेट दिया गया है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में दस हजार टेस्ट एंटीजेन पद्धति से, 7 लैबों में सात हजार आर टी पी सी आर पद्धति से एवं 3 से 4 हज़ार ट्रूनेट पद्धति से टेस्ट किये जायेंगे। स्वास्थ्य मंत्री ने बड़ी बात कहते हुए कहा कि कोरोना पर नियंत्रण के लिए हमारे लैबकर्मियों को 3 शिफ्ट में कार्य करना होगा।कल रायपुर में 800 टेस्ट में से 250 पॉजिटिव मिले हैं, 25% की इस रेट पर ज्यादा ध्यान देने की आवश्यकता है।