मेरे प्रति प्रधानमंत्री मोदी द्वेष रखते हैं लेकिन, मैं नहीं…. राहुल बोले, आई लव यू मोदी..
पुणे — कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गरीबों के लिए न्यूनतम आय योजना यानी न्याय से मध्यम वर्ग पर आर्थिक बोझ पड़ने की बात को खारिज कर दिया। राहुल ने कहा कि उन्हें बिना सोचे समझे बयान देना पसंद नहीं है। सभी पक्षकारों से विचार विमर्श के बाद कांग्रेस का घोषणापत्र तैयार किया गया है। ‘न्याय’ योजना लागू करने के लिए आयकर नहीं बढ़ाया जाएगा।
पुणे में शुक्रवार को छात्रों से बातचीत में राहुल ने कहा कि अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो न्यूनतम आय के तौर पर हर साल देश के 20 फीसदी सबसे गरीब परिवारों को 72,000 रुपये सालाना देगी। इससे करीब 25 करोड़ लोगों को फायदा होगा। इस दौरान राहुल ने राजनीति के लेकर निजी जिंदगी और बहन प्रियंका से रिश्तों को लेकर बेबाकी से जवाब दिया। उन्हें साहसी बताने वाले प्रियंका के ट्वीट के बारे में राहुल ने कहा कि मैं दृढ़ हूं और कमजोर लोगों के साथ खड़ा हूं। इसलिए प्रियंका ने मुझे साहसी बताया। शादी के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैंने काम से शादी कर ली है। उन्होंने बहन प्रियंका को अपना सबसे अच्छा और करीबी मित्र बताया और कहा कि प्रियंका हमेशा उन्हें मीठा खिलाकर मोटा करना चाहती हैं।
जब राहुल बोले, आई लव यू मोदी
छात्रों से संवाद करते हुए राहुल ने कहा कि मेरे प्रति प्रधानमंत्री मोदी द्वेष रखते हैं लेकिन, मैं नहीं। मुझे उनसे कोई नाराजगी नहीं है बल्कि उनके प्रति प्रेम है। आई लव यू मिस्टर मोदी। इसके बाद हॉल में मोदी-मोदी के नारे लगने लगे।