कोरोना मामले में सी.एम.ओ की घोर लापरवाही – उपासने
रायपुर — सच्चिदानंद उपासने ने सीएमओ रायपुर श्रीमती मीरा बघेल पर लापरवाही का आरोप लगाया हैं। सच्चिदानंद उपासने ने कोरोना संक्रमण की महती जिम्मेदारी होने के बावजूद इस कार्य मे घोर लापरवाही बरतने व गैरजिम्मेदाराना व्यवहार का आरोप लगाते हुए उन्हें तत्काल निलंबित किये जाने की मांग की है।भाजपा प्रवक्ता सच्चिदानंद उपासने ने बताया कि आज उन्होंने रामकृष्ण अस्पताल में इलाजरत एक बुजुर्ग महिला को एम्स में रैफर करने निवेदन किया तो उन्होंने संतोषजनक जवाब ही नहीं दिया अपितु बहुत ही तिरस्कृत भाव से जवाब दे फोन काट दिया। जबकि मेरे द्वारा एम्स प्रबंधन से इस विषय मे बात की गई तो वंहा से भी जिस नम्बर पर बात करने कहा गया वह भी सीएमओ बघेल का ही था। उपासने ने बताया कि बाद में मेरे द्वारा व मेरे कार्यालय से भी उनके मोबाईल पर फोन लगाया गया पर उन्होंने कॉल उठाया ही नहीं। उपासने ने कहा कि इस आपात स्थिति में जिम्मेदारी के पद पर बैठ कर मार्गदर्शन भी न करना,झूठ बोलना ,ऐसे समय मरीज के परिजनों की स्थिति कितनी चिंतनीय होती है यह उसका परिवार ही जानता है। उपासने ने स्वास्थ मंत्री से मांग की है की ऐसे गैर जिम्मेदार अधिकारी को इतने महत्वपूर्ण जिम्मेदारी से तत्काल हटाया जाए निलम्बित किया जावे ताकि कोई अन्य अधिकारी इतने मानवीय व गंभीर प्रकरणों में लापरवाही ना बरते।