गरियाबंद जिले में हाथियों की फिर हुई वापसी.. ग्रामीणों में दहशत का माहौल ।

गरियाबंद — गरियाबंद जिले से जहा हफ़्ते पहले महासमुंद जिले में जा चुके 21 हाथियों का दल फिर वापस गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर वन परिक्षेत्र के ग्राम सोरिद के जंगल मे दाखिल हो चुके है। गजराज की फिर हुई वापसी से ग्रामीणों इलाकों में दहशत का आलम है। हाथियों का झुंड यहां से परसदा खुड़सा की ओर बढ़ रहा है। बता दे कि हफ़्ते भर पहले हाथियों का झुंड फिंगेश्वर वन परिक्षेत्र के ग्राम बनगांव में डेरा जमाये हुए थे जिसके बाद वे महासमुंद क्षेत्र मे पहुचकर जम कर उत्पात मचाने के बाद फिर गरियाबंद जिले में वापस दाखिल हो कर ग्राम सोरिद से लगे रमाईपाठ मंदिर के पास सुबह से डेरा डाले हुये थे, जिससे ग्रामीणों में भारी दहशत व्याप्त है। हाथी ज्यादातर धान की फसलो को रौद रहे है। फ़िलहाल फिंगेश्वर व छुरा वन विभाग अमला के साथ गजराज मित्र के टीम पूरे इलाके में हाई अलर्ट जारी कर हाथियों पर निगरानी रखे हुये है।