अगर युद्ध होता हैं तो चीन के साथ कौन और भारत के साथ कौन से देश खड़े होंगे ।
चीन के साथ भारत का विवाद चरम पर है। गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प के बाद एलएसी पर माहौल कुछ नरम हुआ था लेकिन 29-30 अगस्त की रात पैंगोंग लेक में एक फिर चीनी सेना ने घुसपैठ की कोशिश की। भारत ने न सिर्फ चीनी सैनिकों को पीछे खदेड़ दिया बल्कि ब्लैक टॉप सहित कई महत्वपूर्ण चोटियों पर कब्जा कर लिया। भारत की इस कार्रवाई चीन तिलमिलाया हुआ है। दूसरी तरफ भारत लगातार कूटनीतिक स्तर पर भी चीन को मात देने की तैयारी कर रहा है।
कोरोना वायरस को लेकर पहले ही कई देश चीन के खिलाफ खड़े हो चुके हैं। इनमें अमेरिका का नाम सबसे ऊपर हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कई मौकों पर कोरोना को चाइनीज वायरस कहकर संबोधित कर चुके हैं। वहीं बाकी कसर टिकटॉक पर और हुआवे पर बैन लगाकर पूरी कर दी। दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया और जापान भी चीन के खिलाफ खड़े हो गए हैं। चीन के खिलाफ कई देश मोर्चा खोल चुके हैं। चीन के साथ देने के लिए इस समय सिर्फ पाकिस्तान और नॉर्थ कोरिया है। ये दोनों ही ऐसे देश हैं जो वैश्विक मंच पर अपनी साख खो चुके हैं।
भारत के साथ ये देश
अमेरिका
जापान
ऑस्ट्रेलिया
फ्रांस
ब्रिटेन
जर्मनी
रूस फिलहाल बीच का रास्ता इख्तियार किये हुए है
चीन के साथ ये देश
पकिस्तान
नार्थ कोरिया