पढ़ाई तुंहर पारा के तहत बच्चों की हो रही है पढ़ाई ।

0

 

 

कोरोना के कारण13 मार्च से स्कूल बंद कारण बच्चों की पढ़ाई पूरी ठप पड़ गई है। अब इन हालातों में शिक्षकों द्वारा ऑनलाइन पढ़ाई कराया जा रहा है। ऑनलाइन पढ़ाई में नेटवर्क मोबाइल और कई अन्य कारणों से कई प्रकार की अन्य समस्या उतपन्न हो रही है। तो जिन शिक्षकों में बच्चों के पढ़ाई के प्रति चिंता है वो अपने कई तरीकों से बच्चों में अपना ज्ञान का अलख जगा रहे है। इसी तारतम्य में रायगढ़ जिले पुसौर ब्लॉक के ग्राम बुनगा में विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री दिनेश कुमार पटेल जी के मार्गदर्शन में ग्राम बुनगा के शिक्षकों द्वारा पढ़ाई तुंहर पारा का आयोजन लगातार किया जा रहा है । सप्ताह में सोमवार ,मंगलवार, बुधवार, को पढ़ाई तुंहर पारा के तहत अध्यापन कार्य किया जाता है प्राथमिक शाला बुनगा के शिक्षक असीम कुमार मिश्रा जी ने बताया की ग्राम बुनगा बहुत बड़ा गांव है यंहा शाला में दर्ज 150 से ऊपर है। जिसमे 6 शिक्षकअसीम मिश्रा मोहन साहू विजय सिदार कल्पना सिंह सुनीता सिदार अरुण एक्का के द्वारा गांव के पारे मोहल्ले में अध्यापन कार्य किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *