पत्रकारों से मारपीट को लेकर राजधानी में बड़ा प्रदर्शन ।
रायपुर 3 अक्टूबर 2020 — कांकेर में पत्रकारों के साथ हुई मारपीट की घटना को लेकर प्रदेश भर के पत्रकारों ने गांधी जयंती 2 अक्टूबर के दिन राजधानी रायपुर के गांधी मैदान में एकत्र होकर आरोपियों के खिलाफ़ कड़ी कार्रवाई और पत्रकार सुरक्षा कानून को जल्द से जल्द लागु करने आवाज बुलंद किया ।
कांकेर में 27 सितंबर को पत्रकारों के साथ हुई मारपीट की घटना को लेकर प्रदेश भर के पत्रकारों में रोष व्याप्त है , राजधानी रायपुर के गांधी मैदान में पूरे प्रदेश से आये पत्रकारों ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि मारपीट करने वाले दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए और भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो पत्रकारों के सुरक्षा के लिए पत्रकार सुरक्षा कानून को जल्द ही लाया जाए । इस दौरान पत्रकारों ने एकजुटता से गांधी मैदान से पैदल मार्च करते हुए मुख्यमंत्री निवास की ओर कुछ किया ताकि मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया जा सके लेकिन पुलिस बल द्वारा बीच मे ही आकाशवाणी चौक के पास बैरिकेटिंग करके पत्रकारों को रोक लिया गया फिर भी पत्रकारों ने अपनी मांगों को लेकर एक सुर में आवाज बुलंद करते रहे । इस दौरान पुलिस वालों से हल्की झूमा झटकी भी हुई ।